ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

खंडवा : सदभावना मंच की पहल लाई रंग, बीच रोड़ से हटाये‌ गयें तार, वाहनों का आवागमन हुआ सुलभ, राह में रोडा बनी डीपी को शीघ्र हटाने का दिया आश्वासन

खंडवा : आनंद नगर स्थित शासकीय मेडिकल कालेज के मुख्य मार्ग पर मप्र विधुत मंडल खंडवा की लापरवाही के चलते एमपीईबी के तार और डीपी राह में रोडा बन रहे हैं। प्रतिदिन वाहन चालक घायल हो रहें थें।यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि जुम्मेदारों की अनदेखी के चलते सदभावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में सदस्यगणों द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया एवं जुम्मेदारों को ज्ञापन दिया गया‌। वहीं मंगलवार को अधीक्षण यंत्री संजय जैन से मुलाकात कर स्थिति से अवगत करवाया गया जिस पर श्री जैन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए बीच सड़क पर मौजूद तारों को हटवाया गया एवं यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव पश्चात शीघ्र ही रोड में रोड़ा बनी डीपी को भी हटाया जाएगा। नगर में सद्भावना मंच की पल नके रंग लाने पर सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। इस दौरान मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा. जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, राजेश पोरपंथ, मुरली कोडवानी, सुभाष मीणा आदि सदस्य मौजूद थें।