मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिंड : खून की जरुरत पड़ने पर लोग अपने पहचान और रिश्तेदारों से संपर्क करते हैं लोग ब्लड डोनेशन को एक पवित्र काम समझकर मानवता के नाते अवश्य मदद करते हैं मगर शनिवार को भिंड जिला अस्पताल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जिला अस्पताल में शनिवार को भर्ती एक मरीज के पिता से खून दिलवाने के नाम पर एडवांस के तौर पर बकायदा 500 रुपये लिए गए।जिसका एक विडियों भी सामनें आया है। इस मामले में स्वजन ने रुपये लेने वाले युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज कराने के लिए सिटी कोतवाली मेें आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 12 निवासी कौशलेश शर्मा किसान है| उन्होने बताया कि शनिवार की सुबह मेरे बेटे श्याम की तबियत अचानक खराब हुई | जिसे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया| जहां मुझे मौजूद चिकित्सक ने जांच कराने की बात कही इसके बाद बताया गया कि बेटे को हीमोग्लोबिन कम है उसे खून लगाना होगा। मेरे बेटे को वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
युवक आया मदद के नाम पर सौंदा करने –
किसान कौशलेश ने बताया कि एक युवक मेरे पास आया बोला आपको खून की जरुरत है, मैने कहा कि हा, युवक बोला कि आपको 4500 रुपये लगेंगे मैने कहा इतना रुपया तो नही है मेरे पास तो वह बोला मै बात कर बताता हूं फिर थोड़ी देर बाद बोला कि साढ़े तीन हजार रुपये लगेगें एक रुपया भी कम नही होगा। उसे एडवांस के रुप मे 500 रुपये दिए उसने एक यूनिट ब्लड लाकर दे दिया। बाद में मेरे रिश्तेदार आए तो उन्होने बताया कि ब्लड निशुल्क मिलता है रुपये किसने लिए पूछताछ होने लगी तो वहीं युवक आया रुपया देकर चला गया। युवक का नाम सुनील उर्फ छोटू बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
ब्लड के लिए रुपये दिए जाने की शिकायत आई हैं और विडियों की जांच करने के बाद संबधित लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। – डा. अनिल कुमार गोयल, सिविल सर्जन जिला अस्पताल भिंड।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी