हरदा : दबंगों ने की हथौड़ी डंडे बल्ले से जमकर मारपीट, दो भाई गंभीर घायल, शरीर में कई जगह आई चोट, हाथ की अंगुली तोड़ी, दबंगों के डर से पूरा परिवार अस्पताल में रुका घर नहीं गए, आरोपी खुलेआम घूम रहे।
हरदा : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रन्हाईकला में 15 मई को खूनी संघर्ष हुआ। झगड़े का विवाद सिर्फ इतना की एक मकान में पिता और उसकी नाबालिग पुत्र-पुत्री रहते है। पिता जब मजदूरी पर चले जाता है तो पड़ोस के कुछ युवक जबरन घर पर आ जाते है। ओर बेटी को परेशान करते है।
जब बेटी ने अपने पिता को बताया की ये लड़के घर पर आकर बैठ जाते है। जब पिता पड़ोस के युवकों के परिजनों को समझाने जाते है। तो ये बात युवको के परिजनों को नागवार गुजरती है। उसके बाद नाबालिग के पिता को घर में घुसकर मारा पीटा जाता है। बीच बचाव करने जब बड़ा भाई आता है तो दबंग उसके साथ भी मारपीट करते है। इस झगड़े में आरोपीगणों ने हथौड़ी डंडे और बल्ले से बेरहमी से मारपीट कर लहलुहान कर दिया। मारपीट की इस घटना में पीड़ित रामनिवास और रामविलास दोनों के हाथ की उंगलिया फेक्चर हो गई। ओर दोनों के सिर ने गंभीर चोट लगी है। दोनों भाईयो को पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके बाद बीते तीन दिनों से निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित फरियादी रामनिवास पिता सखाराम सिटोले उम्र 38 साल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी (1) जागेश्वर S/O मनफुल, (2) गोविन्द S/O मनफुल, (3) लड्डू S/O बोड साहब (4) बोडसाहब S/O शोभाराम सभी निवासी रन्हाईकला के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 294,323,506,34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया।
इधर पीड़ित फरियादी और परिजनों ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया की आरोपीयो ने प्राणघातक हमला किया था। हम लोग बेहोश हो गए थे। पुलिस को शिकायत की लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। घर पर भी सभी जगह खून पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा नहीं बनाया। डर के मारे पूरे परिवार के लोग पिछले तीन दिन से अस्पताल में है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की है की उनकी जान को खतरा है। आरोपी कभी भी हमारे परिवार को जान से खत्म कर सकते है। परिजनों ने सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे से उनके मोबाइल पर काल करके संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।