ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

BIG News MP CG: बारूद फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्‍ट( BLAST) दहल उठा शहर,9 लोगो की मौत की खबर, धमाके वाली जगह 20 फूट का गड्ढा बन गया!

हरदा और जबलपुर ब्लास्ट के बाद बेमेतरा ब्लास्ट

धमाके वाली जगह पर 20 फिट गहरा गड्डा बना

5 से 10 किमी दूर तक भूकंप से झटके महसूस कि गए।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़। प्रदेश के बेेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि शनिवार की सुबह बारुद फैक्ट्री मे जोरदार ब्लास्ट हो गया हैं। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आस पास के लोग यहां पर भाग निकले हैं लोगो को समझ नही आ रहा है कि कहां जाए क्या करें बदहवास से लोग भागे जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्टिंग में 9 लोगो की मौत हो गई है। राहत दल मौके पर पहुंचा है जहां से घायलों को रायपुर एम्स में तत्काल भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अभी सही हालात की जानकारी प्रशासन द्वारा नही दी जा रही है। फैक्ट्री के अंदर की स्थिति क्या है और कितने लोग अंदर हो सकते हैं।
मप्र का है फैक्ट्री का मालिक
बताया जा रहा है कि इस बारुद फैक्ट्री का मालिक संजय चौधरी मध्य प्रदेश का रहने वाला है। विगत 30 वर्षो से यहां पर बारूद फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस संजय चौधरी की तलाश में जुट गई है।  बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जैसे ही फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ 5 से 10 किमी तक गांवों में भूकंप का अहसास हुआ लोग अपने अपने घरों से निकलकर भागने लगे।
इधर फैक्ट्री के आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं है। जबकि धमाके के स्थान पर करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। 9 लोगो की मौत की बात बताई जा रही है और आंकड़ा इससे भी ज्यादा बड़ सकता हैं।

- Install Android App -

हरदा में हुआ था पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट

बेमेतरा बारुद फैक्टरी जैसा ब्लास्ट हरदा की पटाखा फैक्टरी में विगत 6 फरवरी 2024 कों हुआ था। इस भयंकर ब्लास्ट में 13 लोगो की जान जा चुकी थी अनेक लोगो के शव को लोगो ने आसमान में उछलते देखा था। एक छोटी सी चिंगारी ने अनेक लोगो की जान ले ली थी। जिसके आंसु अभी तक प्रशासन नही पोंछ पाया है। हालात ये थे कि यहां पर काम कर रहे लोगो को भागने का मौका भी नही मिल पाया था।

घटनास्थल पर प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं

बेमेतरा का हादसा बरेला ब्लाक के ग्राम बारसी में बनी बारुद फैक्टरी में हुआ है। घटनास्थल पर बेमेतरा कलेक्टर और एसडीएम समेत प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड भी स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है बचाव कार्य जारी है।