ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

BIG News MP CG: बारूद फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्‍ट( BLAST) दहल उठा शहर,9 लोगो की मौत की खबर, धमाके वाली जगह 20 फूट का गड्ढा बन गया!

हरदा और जबलपुर ब्लास्ट के बाद बेमेतरा ब्लास्ट

धमाके वाली जगह पर 20 फिट गहरा गड्डा बना

5 से 10 किमी दूर तक भूकंप से झटके महसूस कि गए।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़। प्रदेश के बेेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि शनिवार की सुबह बारुद फैक्ट्री मे जोरदार ब्लास्ट हो गया हैं। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आस पास के लोग यहां पर भाग निकले हैं लोगो को समझ नही आ रहा है कि कहां जाए क्या करें बदहवास से लोग भागे जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्टिंग में 9 लोगो की मौत हो गई है। राहत दल मौके पर पहुंचा है जहां से घायलों को रायपुर एम्स में तत्काल भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अभी सही हालात की जानकारी प्रशासन द्वारा नही दी जा रही है। फैक्ट्री के अंदर की स्थिति क्या है और कितने लोग अंदर हो सकते हैं।
मप्र का है फैक्ट्री का मालिक
बताया जा रहा है कि इस बारुद फैक्ट्री का मालिक संजय चौधरी मध्य प्रदेश का रहने वाला है। विगत 30 वर्षो से यहां पर बारूद फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस संजय चौधरी की तलाश में जुट गई है।  बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जैसे ही फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ 5 से 10 किमी तक गांवों में भूकंप का अहसास हुआ लोग अपने अपने घरों से निकलकर भागने लगे।
इधर फैक्ट्री के आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं है। जबकि धमाके के स्थान पर करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। 9 लोगो की मौत की बात बताई जा रही है और आंकड़ा इससे भी ज्यादा बड़ सकता हैं।

- Install Android App -

हरदा में हुआ था पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट

बेमेतरा बारुद फैक्टरी जैसा ब्लास्ट हरदा की पटाखा फैक्टरी में विगत 6 फरवरी 2024 कों हुआ था। इस भयंकर ब्लास्ट में 13 लोगो की जान जा चुकी थी अनेक लोगो के शव को लोगो ने आसमान में उछलते देखा था। एक छोटी सी चिंगारी ने अनेक लोगो की जान ले ली थी। जिसके आंसु अभी तक प्रशासन नही पोंछ पाया है। हालात ये थे कि यहां पर काम कर रहे लोगो को भागने का मौका भी नही मिल पाया था।

घटनास्थल पर प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं

बेमेतरा का हादसा बरेला ब्लाक के ग्राम बारसी में बनी बारुद फैक्टरी में हुआ है। घटनास्थल पर बेमेतरा कलेक्टर और एसडीएम समेत प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड भी स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है बचाव कार्य जारी है।