ब्रेकिंग
Harda big news: किसान की आत्महत्या मामले में 3000 रूपये के इनामी फरार आरोपियो को किया पुलिस ने किया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न

सिवनी मालवा : सिवनी मालवा शहर के बाहर बस रहीं अवैध कॉलोनियां, प्रशासन रोकने में नाकाम, प्रशासन की बिना अनुमति के कट रहे हैं प्लाट

अवैध कॉलोनियो की भरमार सुविधाओं का अभाव –

के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : शहर के बाहर बस रहीं अवैध कॉलोनियां, को प्रशासन रोकने में नाकाम शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई कॉलोनाइजर लोगों को पहले प्लाट दिखाकर मेहंगे दामों में बेच देते हैं और फिर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देते हैं इसके साथ ही कॉलोनी की अनुमति, नाली, सड़क, पानी, सीवेज लाइन, परमिशन सहित अन्य चीजों की जांच भी होनी चाहिए लेकिन जांच नहीं होती जिससे नागरिक परेशान होते नजर आते हैं और उन्हें नगर पालिका की कोई भी सुविधा नहीं मिलती है प्लाट काटने वाले कॉलोनाइजर अनुमति नहीं लेते हैं रजिस्ट्रेशन नहीं होता है डायवर्सन की अनुमति की दस्तावेज भी नहीं नियमों का पालन भी नहीं होता है इसके साथ ही अन्य प्रकार की परमिशन भी इनके पास नहीं होती है वही नदी नालों के किनारे भी खुलकर निर्माण हो रहा है कृषि भूमि को वर्ग फीट पर बेचकर महंगे दामों पर प्लांट बनाकर रजिस्ट्री भी हो जाती है।

- Install Android App -

और सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होता शहर में ऐसी ही दर्जनों से भी अधिक कॉलोनी है जिनमे सुविधाओं का अभाव है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए सड़क भी नहीं बनी है तथा बिजली के खंभे भी नहीं लगे हैं लकड़ी के खंभे लगाकर लाइट जल रही है जिससे कि नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका की बिना अनुमति के ही भवन निर्माण, नलकूप खनन हो रहे हैं नगर पालिका अनभिज्ञ है। नगर पालिका द्वारा ऐसे कॉलोनाइजर जिन्होंने की महंगे दामों पर वर्ग फीट में प्लाट बेचे हैं।

कार्रवाई होना चाहिए जो प्लाट बेचकर खाली पड़े हुए हैं उन प्लॉट मालिकों पर कार्रवाई होना चाहिए। शहर में अवैध कॉलोनी की भरमार है। तथा सुविधाओं के नाम पर शून्य है बरसात के दिनों में भी सड़क पर वार्ड वासियों को कीचड़ से सामना करना पड़ता है। तथा जो खाली प्लाट पड़े हुए हैं उनमे जहरीले जीव जंतु पैदा हो जाते हैं। जिला प्रशासन से नागरिकों ने अपील की है कि ध्यान देकर कार्रवाई की जाए।