हरदा : अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत की मांग विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 65 प्रतिशत बढ़ गई है। महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनूप सक्सेना ने बताया कि इस कारण से विद्युत वितरण प्रणाली ओवर लोड चल रही है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवम इंजीनियर रात दिन काम कर रहे है तथा उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं। अत्यधिक टेंपरेचर में भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे है। उन्होने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएँ। सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन, प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6 से 9 बजे के बीच करें। एसी की टेपेचर सेटिंग 24 डिग्री रखें तथा टाइमर को भी सेट करें। एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें। विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिग की जांच कर ठीक करा लें। मात्र सजावट या दिखावे के लिए बिजली की फिजूलखर्ची न करें। जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है तब तक यथासंभव परिवार के सदस्य घर में कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे। महाप्रबन्धक श्री सक्सेना ने सभी उपभोक्ताओं से अपने घरों का विद्युत लोड कम करने की अपील की है।
ब्रेकिंग