ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

मृत्युंजय जोशी का अमेरिका की पेन्सिलवेनिया स्टेट युनिवर्सिटी में हुआ चयन

अनिल उपाध्याय खातेगांव मृत्युंजय जोशी का विश्वप्रसिद्ध अमेरिका की पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी मे एलएलएम (मास्टर्स इन लॉ) के लिए चयन हो गया है। यह कोर्स कानून में परास्नातक डिग्री प्राप्त करने के‌ लिए होगा। उन्हें पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी से 44,000 हजार अमेरिकन डालर (लगभग 37 लाख रुपये) की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई है, जो कि एक बड़ी‌ उपलब्धि हैं।

मृत्युंजय जोशी ग्राम कोलारी के रहने वाले है। उनके पिता रेवाशंकर जोशी एक‌ किसान और माता रंजना जोशी एक गृहिणी है। मृत्युंजय की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के एक निजी स्कूल से प्रारंभ हुई एवं कक्षा 10वीं और 12वी (वाणिज्य संकाय) की पढ़ाई पुष्पदीप इंटरनेशनल स्कूल खातेगांव से की । उन्होंने कानून एवं व्यवसायिक प्रबंधन में भारत के प्रतिष्ठित संस्थान सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नोएडा से प्रथम श्रेणी में‌ स्नातक (बीबीए एलएलबी) की डिग्री प्राप्त की है।

- Install Android App -

मृत्युंजय जोशी ने अपनी शिक्षा के साथ साथ इंटर्नशिप के माध्यम से भारत के महान्यायवादी (अटार्नी जनरल) श्री आर. वेंकटरमनी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विकास पाहवा, छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री सुमीर सोढी, इंडियन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, नवज्योति इंडिया फाउंडेशन, डीएसके लीगल, सिंघानिया एंड कंपनी, डीएमडी एडवोकेट्स, लेक्स मेवेन लॉ फर्म जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ कार्य किया है।

मृत्युंजय जोशी राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं। वह वर्तमान में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम कमेटी के सदस्य है एवं मीडिया विभाग में रिसर्च एवं कंटेट राईटर है, साथ ही साथ वह दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग के प्रदेश समन्वयक एवं भारतीय छात्र संसद मध्यप्रदेश के प्रदेश समन्वयक भी है।

———–