ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda News: एसडीओपी ने रात्री में किया थानों का औचक निरीक्षण

हरदा : पुलिस अधीक्षक के अभिनव चौकसे निर्देशन में अरूणा सिंह उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल द्वारा रात्री में थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान रात्री एचसीएम प्र.आर. शैलेन्द्र धुर्वे , एवं सैनिक शंभूदयाल उपस्थित मिले एवं हवालात में कोई भी आरोपी नही पाया गया एवं रात्री गस्त समय से रवाना हो चुकी थी
उ.पु. अधीक्षक अरुणा सिंह के द्वारा थाना में संधारित निगरानी, व्हीसीएनव्ही , गुमइंसान, जप्तीमाल ,जयराम रजिस्टर चेक किये गये ।

इसी प्रकार श्रीमति आकांक्षा तैलया अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग टिमरनी द्वारा थाना टिमरनी का औचक निरीक्षण किया गया थाना टिमरनी में रात्री में प्र.आर. 364 राममोहन चिचाम , एवं प्र.आर. 25 संजय वामने उपस्थित मिले।

- Install Android App -

एवं रात्री गस्त पाईन्ट रवाना होना पाया गया एवं हवालात में कोई भी आरोपी नही होना पाया गया । निरीक्षण दौरान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निगरानी रजिस्टर, व्हीसीएनबी , गुमइंसान रजिस्टर ,सजायाब रजिस्टर चेक किये गये । थाने का मुआयना करने पर थाना की साफ सफाई को लेकर एचसीएम को फटकार लगाई गई । थाने पर ड्युटीरत कर्मचारी मुस्तैदी से ड्युटी करते पाये गये । साथ ही थाने से संबंधित डायल 100 चेक की गई जो की मंडी क्षेत्र में गस्त करते मिला जिसमें कर्मचारी उपस्थित मिले ।