हंडिया : मंगलवार को पीएम श्री माध्यमिक शाला हंडिया में प्रवेशोत्सव एवं अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक जी आर चौरसिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया।फिर विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके बाद विद्यालय की शिक्षिका संगीता राठौर द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को स्वागत तिलक लगाकर मिठाई बांटी गई।
प्रधान पाठक श्री चौरसिया ने अपने संबोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा करते हुए अभिभावको एवं शिक्षकों को बालको के विकास का अहम स्तंभ बताया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित पालकों एवं बच्चों को पीएम श्री विद्यालय में दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए समझाया। कार्यक्रम के अंत में मध्यान्ह भोजन में बच्चों को विशेष भोज कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।प्रवेशोत्सव के इस कार्यक्रम अवसर पर जनशिक्षक अनूप शर्मा,इदरीस कुरैशी,एस द्विवेदी,सेवजी कनेश व शिक्षिका रुखशाना कुरैशी और संगीता राठौर विशेष रूप से मौजूद रहीं।
Harda News: मेरी छवि सोशल मीडिया के माध्यम से धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है :- राहुल जायसवाल