Ladli Behna Yojana 3rd Round: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तीसरे चरण से जुड़ी बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। बहुत ही जारी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू किया जाएगा। राज्य की ऐसी महिलाएं जिन्होंने अब तक लाडली बहना योजना के अंतर्गत अपना आवेदन फार्म जमा नहीं किया है। वह सभी महिलाएं तीसरे चरण के दौरान आवेदन फार्म को जमा कर सकती हैं और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर सकती है।
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के आवेदन फार्म जमा करने हेतु दो चरणों की शुरुआत की जा चुकी है। इन दो चरणों के दौरान राज्य के करीब 1.29 करोड़ महिलाओं ने आवेदन फार्म जमा कर दिया है। शेष महिलाएं योजना के तीसरे चरण में आवेदन फार्म को जमा कर सकती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बहुत ही जल्द लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू किया जाएगा।
आज इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश की उन सभी महिलाओं को तीसरे चरण से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले हैं, जिन महिलाओं को योजना के तीसरे चरण का बेसब्री सभी से इंतजार था। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के दौरान राज्य की कौनसी महिलाएं आवेदन फार्म जमा कर सकती है? आवेदन फार्म जमा करने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज और योजना हेतु सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता क्या है? सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी।
Ladli Behna Yojana 3rd Round Eligibility –
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के लिए जरूरी पात्रता का निर्धारण किया गया है। राज्य की जो महिलाएं योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता का पालन करेगी, उन सभी महिलाओं के आवेदन फार्म तीसरे चरण के दौरान जमा किए जा सकते हैं।
1. योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं।
2. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
3. आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
4. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला के परिवार के किसी भी सदस्य के पास शासकीय नौकरी नहीं होना चाहिए।
5. महिला के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए। बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना बहुत जरूरी है।
Ladli Behna Yojana 3rd Round Documents –
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फार्म जमा करने हेतु लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है।
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड
3. बैंक पासबुक
4. राशन कार्ड
5. समग्र आईडी
6. मूलनिवासी प्रमाण पत्र
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. मोबाइल नंबर
इन सभी जरूरी दस्तावेजों के माध्यम से महिलाएं तीसरे चरण के दौरान अपने आवेदन फार्म को जमा कर सकती हैं।
इस दिन शुरू होंगे तीसरे चरण के आवेदन –
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के आवेदन फार्म की शुरुआत फिलहाल नहीं की गई है, परंतु योजना की शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तीसरे चरण को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव एवं देश में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के कारण सरकार द्वारा तीसरे चरण को शुरू नहीं किया गया, परंतु अब जैसा कि आप सभी जानते हैं लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं और अब मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा योजना के तीसरे चरण को शुरू किया जा सकता है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर तीसरे चरण से जुड़ी जानकारी जैसे ही प्राप्त होती है हम आपको आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।