हरदा : बारिश आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले जीव जंतु जमीन से बाहर आने लगते है। बुधवार को जहरीले सांप के कांटने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई है। हरदा अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले खोखरखेड़ा गांव में अमन पिता मुकेश काजले उम्र 8 साल अपनी दादी के साथ घर पर जमीन पर सो रहा था।
इस दौरान सुबह करीब चार बजे उसकी गर्दन के पास जहरीले सांप ने डंक मार दिया। जिसके बाद बालक ने अपने माता पिता को बताया। जिसके बाद वो उसे तत्काल अपने निजी वाहन से हरदा जिला अस्पताल लेकर आए। जहां आने के पहले ही बालक की मौत हो गई।