ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

खातेगांव : मन्दिर परिसर में लगा 25 साल पुराना चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, ग्रामीणों में आक्रोश

अनिल उपाध्याय, खातेगांव : खातेगांव तहसील के ग्राम तिकवाड़ा के मंदिर परिसर में लगा करीब 25 साल पुराना चंदन का पेड़ गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात अज्ञात बदमाश काट ले गए। शुक्रवार सुबह जब इसकी जानकारी लगी तो मन्दिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चंदन के पेड़ की इस तरह हुई चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है।

तिकवाड़ा के धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि बीच गांव में मंदिर परिसर है। जिसमें शिव लिंग और हनुमान जी की प्रतिमाएं अलग-अलग मंदिरों में स्थापित हैं। करीब 25 साल पहले मन्दिर के पुजारी ने यहां चंदन का पेड़ लगाया था। गुरुवार देर रात अज्ञात लोग करीब 10-15 फिट लंबा तने का सबसे मोटा हिस्सा काट कर ले गए। जमीन से करीब एक फिट ऊपर से इसे काटा गया। ऊपरी शाखाओं को काटकर यहीं छोड़ दिया गया। मंदिर में ग्रामीणों की बड़ी आस्था है। ऐसे में मंदिर परिसर से हुई चंदन के पेड़ की चोरी से ग्रामीण नाराज और आक्रोशित हैं।  उधर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

- Install Android App -