ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda News: सड़क हादसों को रोकने यातायात पुलिस ने लगाये सड़कों पर बैठे मवेशियों के सींगो पर रेडियम

हरदा : बरसात के मौसम में अक्सर मवेशी सड़क पर बैठे हुये रहते है ।जो शाम के समय में एवं रात में वाहन चालकों दिखाई नही देते जिससे वाहन चालक मवेशी से टक्कराकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है । दुर्घटना में मवेशी एवं वाहन चालकों दोनों घायल हो जाते । इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाने हेतु यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में एक मुहिम चलायी जिसमें शहर में घूम रहे आवारा मवेशीयों के सींगो पर रेडियम टेप लागाये गये एवं एक रेडियम टेप से बनी माला गले में लगाई जो कि रात के समय चमकने पर वाहन चालक को स्पष्ट दिखाई देगी ।

यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में मुहिम चलाई जा रही है । पूरे बरसात के मौसम यह कार्यवाही जारी रहेगी एवं शहर में घूमने वाले मवेशीयों के मालिकों से आग्रह है कि अपने मवेशी को रात के समय खुला न छोडे । मवेशियों के सींगो पर रेडियम टेप लगाने की इस मुहिम में थाना प्रभारी संदीप सुनेश के साथ प्र.आर. महेश शर्मा, आर. नीरज तिवारी, आर. ललित गौर उपस्थित रहे ।

- Install Android App -