ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि कांटे चालान! लगाई फटकार

यातायात प्रभारी संदीप सुदेश ने लगाई फटकार,बोले आप जैसे शराबियों के कारण होती है वाहन दुर्घटना !

हरदा : पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात जागरूकता हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इस तारत्मय में यातायात पुलिस द्वारा शनिवार की रात्री के समय शहर के वायपास चौराहे पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई ।

यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाईजर मशीन का उपयोग कर शराब का परिक्षण किया गया । थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की शराब के नशे में होने पर व्यक्ति द्वारा स्वयं एवं वाहन पर नियंत्रण नही रख सकता है।

- Install Android App -

जिससे सड़क दुर्घटनाये होती है । इस प्रकार होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास हेतु कार्यवाही की जा रही है । मशीन द्वारा वाहन चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि होने पर 04 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। वही यातायात प्रभारी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। बोले तुम जैसे शराबियों के कारण होती है वाहन दुर्घटना। भविष्य में शराब पीकर वाहन न चलाने की चेतावनी दी।

वही अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 31 चालकों पर चालान कर 10500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया ।

उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कपिल अग्रवाल ,प्रधान आरक्षक विमल आरक्षक नीरज वाहन चालक ललित कौर शामिल रहे l