ब्रेकिंग
कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस... सीपीएम महासच‍िव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन,  परिजन ने शव को एम्‍स में दान क‍िया हजारों की संख्या में 13 सितंबर को किसान पहुँचेंगे हरदा मुख्यालय। जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतज़ाम  सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

हरदा: कुम्भकरण की नींद मे सो रही है भाजपा सरकार : मोहन बिश्नोई 

हरदा। कुंभकर्ण की नींद सोई है भाजपा सरकार आरोप लगाए हुए किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा कि सरकार के तुगलकी फरमान से किसान परेशान है किसानों को मुंग बेचे 6 दिन हो गए है लेकिन बिल नहीं बन रहे है अब किसान कृषि विभाग के चक्कर लगा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियो का कहना है की पोर्टल बंद होने की वजह से ये परेशानी आई है।

इस संबंध मे उप संचालक संजय यादव से चर्चा की तो उन्होंने कहा है ऐसे जो भी किसान है।

जिनका मुंग तूल गया है और पोर्टल बंद होने की वजह से बिल नहीं बना है। तो उन किसानों को कृषि विभाग मे आवेदन देना पड़ेगा उस आवेदन को विभग द्वारा भोपाल एन आई सी को भेजा जाएगा उसके बाद ही किसानों का बिल बन पाएगा या ऐसे भी किसान है जिनके स्लाट बुक होने के बाद मुंग तुलाई की अंतिम तारीख निकल चुकी है ।

- Install Android App -

उन्हें भी ये आवेदन कृषि विभाग मे देना पड़ेगा एक तरफ तो समय बहुत कम बचा है ।

किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा कि किसानों को अब विभाग के चक्कर लगाना पड़ेगा आज कृषि विभाग मे सैकड़ो किसान जिन्होंने मुंग बेचा है। वो बिल बनवाने के लिए आवेदन देने आए या जिनकी स्लाट की तारीख निकल गई वो डबल स्लाट बुक कराने आवेदन देने चक्कर लगा रहे है किसान कांग्रेस सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करती है की किसानों को परेशान करने की वजाय उनकी मुंग खरीदी सुचारु ढंग से करे जो मैसेज भोपाल एन आई सी से करने की बात कह रहे है वो मैसेज व्यवस्था कृषि विभाग से होना चाहिए पहले भी पिछले वर्षो मे ये मैसेज व्यवस्था कृषि विभाग के पास ही थी और खरीदी केंद्र पर भी पिछले वर्ष स्लाट बुक हो रहे थे ।

तो ईस वर्ष ये नया फरमान कहा से आया की स्लाट बुक के लिए भोपाल अवगत कराना पड़ेगा ।

ये केवल किसानों को परेशान करने के अलावा और कुछ नहीं है सरकार को खरीदी की तारीख भी बड़ा कर 15 अगस्त करना चाहिए ।