Harda Big News: विद्युत विभाग एक्शन में बड़े बकायादारों की सूची की सार्वजनिक । सूची के नामो पर चर्चा । पुलिस कर्मी और पार्षद पर भी लाखो बिजली बिल बकाया!
बिजली बिल बकायादारों पर कार्यवाही। चस्पा की सार्वजनिक स्थानों पर सूची। pic.twitter.com/6Jb5IRXVfh
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) July 20, 2024
हरदा : इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में विद्युत विभाग लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वालो पर शिंकजा कस रहा है। उसी तारतम्य में हरदा जिले में भी विद्युत विभाग द्वारा एक्शन लिए हुए। अभी पहली सूची जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की है। जिसमें लाखो रुपए बिजली बिल की बकाया राशि है। कई ऐसे उपभोक्ता भी है। जिन्होंने सालो से बिजली बिल जमा नहीं किया है। लेकिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा हरदा शहर में चार स्थानों पर बकायादारों की सूची चस्पा कर कुर्की की कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है। आगे एफआईआर की भी बात अधिकारी ने कही है। इसी बीच शहर में सूची में कुछ नाम ऐसे भी है जिनकी चर्चा आमजन कर रहे है। एक पुलिस कर्मी का नाम और एक शहर के नामी सेठ परिवार से जुड़े नाम चर्चा में है। अपुष्ट जानकारी में पार्षद भी बकायादार सूची में शामिल है।