भोपाल/हरदा : बृंदा इडस्ट्रिस का आज सफल रीट्रिट वनविहार रोड भोपाल पर शुभारंभ किया जिसमें किसानों की सिंचाई के लिए ऐसे पाईप का निर्माण किया जा रहा है जिससे प्राकृतिक वर्षा जैसी सिंचाई किसानों के खेतो में होगी जिसे रेन इरीगेशन कहा जा रहा है इससे कम पानी में कम समय में किसानो के खेतो में सिंचाई हो सकेगी इसमें किसानों का समय ,पानी और लागत कम लगेगी और ज़्यादा ज़मीन सिंचाई होगी इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी साथ ही बहुउपयोगी त्रिपाल और भूसा रखने के लिए बैग का भी निर्माण उच्चक्वालिटी का किया जा रहा है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल पटेल पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि अशोक अर्गल पूर्व सांसद, विशिष्ट अतिथि यशवंत पटेल, वृंदा इंडस्ट्री के एम डी वी के गुप्ता, और सीईओ अमरीश गुप्ता, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग