अनिल उपाध्याय खातेगांव
खातेगांव विकास खण्ड में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया।ताकि संस्था के बच्चे अनुशासित बने ओर उनका शैक्षिक व बौद्धिक विकास हो सके ।
भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश ब्लाक संघ खातेगांव के ब्लाक सचिव मनोज उपाध्याय ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हरी सिंह भारती के निर्देशानुसार खातेगांव विकास खण्ड में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन प्रधानाध्यापक मोहनलाल सरियाम शा मा वि राजोर,सुरेश शर्मा,नारायण तिवारी जन शिक्षक व संतोष टेलर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात ईश प्रार्थना से शिविर का शुभारंभ हुआ।
सभी अतिथियों का स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व वागल से किया । इस अवसर पर बिगनर्स कोर्स की महत्वपूर्ण जानकारी मनोज पटेल ए एल टी, मनोज उपाध्याय प्री ए एल टी, जितेन्द्र मंडलोई एच डब्लू वी, गजानंद यादव व शिव पंवार ने दी । अतिथियों ने कोर्स में पधारे सभी शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपनी अपनी संस्थाओं में स्काउट-गाइड की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करें । ताकि आपकी संस्था के बच्चे अनुशासित बने ओर उनका शैक्षिक व बौद्धिक विकास हो सके । ब्लाक सचिव ने बताया कि खातेगांव ब्लाक में स्काउट एवं गाइड के कार्यालय हेतु कुछ भौतिक संसाधनों की आवश्यकता है।
तब कार्यक्रम में पधारे अतिथि सुरेश शर्मा जी ने रू 5100/ नारायण तिवारी जी ने रू 2100/ दिनेश जाट ने रू 1100/ भूपेंद्र सिंह तोमर ने रू 1100/ देने की घोषणा की । जिसका हृदय से आभार देवास जिले के जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल ने माना साथ ही आपने विश्वास दिलाया कि आप लोगों के सराहनीय योगदान से स्काउट एवं गाइड की गतिविधियां और अधिक सुचारू रूप से चलेगी ।
इस अवसर पर स्काउटर-अमित जलोदिया, शिवराम कलम, दिनेश जाट, गणेश यादव गाइडर प्रतिभा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शेख शरीफ खान व आभार मनोज उपाध्याय सहा बी ई ओ खातेगांव ने माना ।