मनावर (पवन प्रजापति ) : पोदार जंबो किड्स एकेडमी मनावर, विद्यालय में “Mud day fun” अर्थात मिट्टी से खेलने का दिन आयोजित किया गया था l जिसमे बच्चो के साथ पालकगण ने भी सक्रियता से भाग लिया जिसमे कई शैक्षणिक एवं शारीरिक गतिविधियां शामिल रही
कार्यक्रम के दौरान संचालकगण ( मोहनलाल जी पाटीदार ,राकेश जी पाटीदार,अरविंद जी पाटीदार , लोकेश जी पाटीदार , रोहित जी पाटीदार ) एवं प्रधानाध्यापिका (आस्था भालके ) उप – प्रधानाध्यापिका ( शीतल पाटीदार ) द्वारा मिट्टी में खेलने के फायदे जैसे :– संवेदनात्मक विकास,शारीरिक विकास ,भावनात्मक विकास,प्राकृतिक संबंध,
रचनात्मक विकास , सभी की संपूर्ण जानकारी दी गई ।