ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

हरदा: 3 आरोपी को सट्टा लिखते हुये किया गिरफ्तार, एक आरोपी पर पुलिस की समझाइश बेअसर, मरने मारने पर उतारू होने से किया गिरफ़्तार !

आरोपी के कब्जे से कुल 1750/- रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची बरामद

हरदा –  पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे  के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हरदा जिला हरदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हरदा निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम व्दारा थाना सिविल लाईन हरदा व्दारा थाना क्षेत्रांतर्गत तीन सट्टा लिखते हुये आरोपी गणो को गिरप्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.08.24 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्रांतर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के पास पेडी घाट शनि मंदिर के पास एवं पेडीघाट हरदा पर कुछ व्यक्ति रूपय पैसो पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे लिखने का काम कर रहे है की सूचना पर पृथक-पृथक टीम बना कर मुखबिर के बताये स्थानो पर रवाना किया गया। मुखबिर के बताये स्थानो पर पृथक-पृथक दविश दी गई एवं पुलिस कार्यवाही के दौरान पेडीघाट शनि मंदिर के पास से आरोपी शाहिद पिता जहीर अली के पास से सट्टा पर्ची एवं 750/- रूपये नगद, गुप्तेश्वर मंदिर के पास से आरोपी आशाराम पिता शोभाराम मीना निवासी ग्राम रेलवां के पास से 415/- रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची एवं पेडीघाट हरदा से आरोपी जुनेद पिता शेख सैय्यद मकसूद के पास से 570/- रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी गणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक क्रमशः 264/24,265/24,266/24 धारा 4क सहा अधियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गणो का जुर्म जमानतीय होने से नोटिस तामील कराकर मौके पर जमानत पर रिहा किया गया।

प्रकरण सदर का आरोपी शाहिद खान पिता जहीर खान निवासी वार्ड क्रमांक 08 खेडीपुरा हरदा को मौके पर समझाने एवं आईंदा अपराध नहीं करने की समझाईश देने पर नहीं मानने एवं मरने मारने पर आमदा होने से गिरफ्तारी का कोई विकल्प ना होने से आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर इस्तागासा क्रमांक 72/2024 धारा 170,126 (बी), 135 (3) वी.एन. एस का कायम कर श्रीमान एसडीएम महोदय हरदा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

- Install Android App -

विशेष योगदान – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि पवन कुमरे, सउनि दिनेश शेखावत, प्राआर 26 ब्रजेश साहू, प्रआर 38 प्रवीण रघुवंशी, प्रआर 24 कुलदीप भदोरिया, आरक्षक 237 राहुल वर्मा, आरक्षक 75 प्रदीप मालवीय, आरक्षक 206 उमेश पवांर, आरक्षक चालक 232 सचिन चौधरी का विशेष योगदान रहा।

सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग आज हरदा आएंगे।       स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल