हरदा। भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव ने नगद खाद वितरण डी एम ओ को लेकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सोपा। आज दिनांक 16/8/24 कृषि उपज मंडी प्रांगण रहटगांव में मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता दीपक पटेल द्वारा की गई बैठक में मुख्य रूप से संघटनातमक विषयों पर चर्चा की गई एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें रहटगांव तहसील मुख्यालय पर नगद खाद वितरण केंद्र जो पूर्व से प्रस्तावित है।
और शासन की उदासीनता के कारण आज तक चालू नहीं हो पाया है जिसके लिए संगठन विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से प्रयासरत है और शासन प्रशासन को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी आज तक यहां केंद्र चालू नहीं हो पाया और किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की राशि जल्द से जल्द खाते में डलवाने की मांग की और मोरन गंजाल संयुक्त परियोजना का कार्य स्वीकृत हो चुका है उसे तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाए तहसील की सभी ग्रामों की चरनोई की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराई जावे ।
ग्राम पंचायत की अनुमति से किसानों के लिए नदी से बजरी किसानों के खेत के रास्ते के लिए अनुमति प्रदान की जावे इस दौरान मौजूद किसान तहसील मंत्री सियाराम गौर तहसील प्रभारी हरिओम संभाग सदस्य विष्णु गौर सह मंत्री दिनेश मीडिया प्रभारी नंदलाल पटेल तहसील सदस्य शरद पटेल गोविंद गौर शिव शंकर अनिल गौर शांतिलाल अनिल हेमंत मनोज गौर आदि किसान मौजूद थे