हरदा: छिदगांव तमोली के मृत बेटे के पांच अंग दान करने वाले पिता हुए सम्मानित, प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
हरदा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग एंव कलेक्टर आदित्य सिँह द्वारा ग्राम छिदगांव तमोली के निवासी मुकेश सावनेर को अपने दिवंगत पुत्र के पांच अंग दान देने पर हरदा मिडिल में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम के युवा सरपंच उत्तम सिंह राजपूत ने इस अवसर पर स्वर्गीय सुनील सिंह की स्मृति में गांव में प्रवेश द्वार उसके नाम से बनाने की बात कहीं ताकि उनके परिवार के इस नेक कार्य को लंबे समय तक याद रखा जा सके और अन्य व्यक्ति भी इससे प्रेरणा ले सकें। इस मौके पर नरेंद्र सोलंकी,राधेश्याम सावनेर, उमेद सिंह, बलराम केवड़ा, उत्तम सिंह राजपूत उपस्थित रहे