ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के प्रति बच्चों को किया जागरूक, दिलाई शपथ

अनिल उपाध्याय   खातेगांव 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इसके लिए खातेगांव के शासकीय विद्यालय में कार्यक्रम हुआ।

- Install Android App -

विश्व मच्छर दिवस पर शासकीय व अन्य विद्यालयों में मलेरिया विभाग द्वारा डेगु, मलेरिया, चिकनगुनिया) जैसी बीमारियो के नियंत्रण के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रहा है। विश्व मच्छर दिवस पर खातेगांव भी शपत्र दिलाकी गयी। अस्पताल में आने वाले मरीजो की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल, डॉ रामपाल सुनवानिया ,राजेंद्र चौहान मलेरिया निरीक्षक सुमेरसिंह राठौड संदीप मेहता ,संतोष खोजा आदि मौजूद रहे।

विश्व मच्छर दिवस पर मलेरिया निरोधक सुमेरसिंह राठौर द्वारा कन्या स्कूल खातेगांव मे भी जाकर स्कूली बच्चो को डंगु, मलेरिया बीमारी के बारे मे जागरूक हेतु विस्तृत चर्चा की गयी एवं बचाव के उपाय बताए गये व शायद भी दिलायी गयी।

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती चंपा बघेल ने बताया कि अब स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जा रहा है। उनके मुताबिक, घरों में साफ-सफाई रखने और पानी न ठहरने देने से ही मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए बच्चों को भी इस ओर प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि सभी इसके प्रति जागरूक हों। उन्होंने सभी बच्चों और शिक्षकों को अपने-अपने घरों में एक रविवार को ड्राइ-डे के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस दिन अपने घर में स्थित कूलरों को साफ करना चाहिए और उन्हें सुखाना चाहिए। इकसे अतिरिक्त, छत पर पड़े कबाड़, उसमें एकत्रित हुए बारिश के पानी को भी हटा कर साफ-सफाई करनी चाहिए।