अनिल उपाध्याय खातेगांव -सतवास मार्ग पर अगरदा गांव में अपने मामा के घर राखी मनाने आए भांजे की नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने नदी से शव निकाल कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप कर मामले में मर्ग कायम किया है
खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम अगरदा में अखिलेश पिता स्व. कोमलसिंह डेरे उम्र 12 वर्ष की अगरदा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से पानी मे डूबने से मौत हो गई। मृतक अपनी मां और भाई के साथ मामा के घर राखी का त्यौहार मनाने आया था।
मृतक के मामा विजय सोलंकी ने पुलिस को बताया कि मैं अगरदा रहता हूँ तथा खेती किसानी का काम करता हूँ। सोमवार को मेरी बहन विनिता अपने बच्चे अनुराग व अखलेश को लेकर राखी का त्यौहार करने मेरे घर पर आई हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 10.00 बजे में तथा मेरा भांजा अखलेश, भतीजे आयुष, रोहित के साथ खेत पर बागदी नदी के किनारे गाय चराने के लिये गया था।
मैने अपने भांजे अखलेश व भतीजे आयुष को नदी किनारे बैठा कर वहीं नदी के पास मेरे खेत में रोहित को साथ लेकर गाय बांधने के लिये चला गया और कुछ देर बाद वापस आया तो आयुष ने बताया कि अखलेश नदी में डूब गया। मैं तथा रोहित तुरंत नदी में कूदे तो अखलेश गहरे पानी में डूबा हुआ मिला। सरकारी अस्पताल खातेगांव में डाक्टर ने अखलेश को मृत घोषित कर दिया।
——–