ब्रेकिंग
हंडिया: आँगन मे खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की बाल्टी मे डूबने से हुई मौत। देवास: लापता महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव कुएं में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट... खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा...

मामा के घर राखी मनाने आए भांजे की नदी में डूबने से मौत, दोनो परिवार में छाया मातम

अनिल उपाध्याय खातेगांव  -सतवास मार्ग पर अगरदा गांव में अपने मामा के घर राखी मनाने आए भांजे की नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने नदी से शव निकाल कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप कर मामले में मर्ग कायम किया है

खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम अगरदा में अखिलेश पिता स्व. कोमलसिंह डेरे उम्र 12 वर्ष की अगरदा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से पानी मे डूबने से मौत हो गई। मृतक अपनी मां और भाई के साथ मामा के घर राखी का त्यौहार मनाने आया था।

- Install Android App -

मृतक के मामा विजय सोलंकी ने पुलिस को बताया कि मैं अगरदा रहता हूँ तथा खेती किसानी का काम करता हूँ। सोमवार को मेरी बहन विनिता अपने बच्चे अनुराग व अखलेश को लेकर राखी का त्यौहार करने मेरे घर पर आई हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 10.00 बजे में तथा मेरा भांजा अखलेश, भतीजे आयुष, रोहित के साथ खेत पर बागदी नदी के किनारे गाय चराने के लिये गया था।

मैने अपने भांजे अखलेश व भतीजे आयुष को नदी किनारे बैठा कर वहीं नदी के पास मेरे खेत में रोहित को साथ लेकर गाय बांधने के लिये चला गया और कुछ देर बाद वापस आया तो आयुष ने बताया कि अखलेश नदी में डूब गया। मैं तथा रोहित तुरंत नदी में कूदे तो अखलेश गहरे पानी में डूबा हुआ मिला। सरकारी अस्पताल खातेगांव में डाक्टर ने अखलेश को मृत घोषित कर दिया।

——–