ब्रेकिंग
हरदा : समिति सदस्यों ने पौधरोपण के साथ उत्सव की तैयारी शुरू की खातेगांव: दहशत में ग्रामीण किसान पर हमला करने वाले तेंदुए की तलाश में उज्जैन की रेस्क्यू टीम ने दिनभ... देवास खातेगांव: एक साथ उठी 6 अर्थियां, पूरा गांव हुआ गमगीन, नहीं रुक रहे थे आंखों के आंसू, हंडिया : दस दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन! अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का हुआ अस्थाई कुंड में... हरदा : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के मकान की चाबी, हितग्राही बोले आज आशि... हरदा न्यूज़ : नगर सुरक्षा समिति के जाबाज कर्मठ सदस्यो की गणेश विसर्जन में ड्यूटी लगाई राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा ने सिटी कोतवाली में दिया शिकायती आवेदन, FIR... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी । योजना का व्यापक प्रचार प्रसा... आवाज़ के जादूगर श्री आशीष दवे आज मुंबई से आस्था चैनल पर विसर्जन का आँखों देखा हाल सुनाऐंगे

सिवनी मालवा: नंदरवाड़ा मे बींच गाँव मे शराब दुकान नागरिक हो रहे परेशान! स्कूल की छात्राओ से होती है छेड़छाड़ जिम्मेदार चुप 

सिवनीमालवा। ग्राम नंदरवाड़ा मे शराब दुकान मुख्य मार्ग पर गाँव के बीच मे ही खुली हुई है। जहा हर समय शराबियों का जमघट लगा रहता है। दुकान के पास एक स्कूल है। जिसमे विद्यार्थी अध्ययनरत है स्कूल मे आने जाने वाली छात्राओं को यहा बैठे शराबी अश्लील हरकते करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करते रहते है। छोटे बच्चों को स्कूल से लाने और घर ले जाने के लिए महिलाये यहां से निकलती है तो उनके साथ भी यह शराबी अश्लीलता करते हुए छेड़छाड़ करने से बाज नही आते है। नंदरवाड़ा गाँव के आस पास बहुत से गाँव लगे हुए है। जहा से शराब खरीदने आने वाले और दुकान के बाहर ही शराब पीने वाले शराबी गाँव की महिलाओ ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते रहते है।

- Install Android App -

ग्राम वासी जब उन्हे ऐसा करने से रोकते है तो यह शराबी उनके साथ मारपीट करने पर उतारु हो जाते है। शासन के नियमों का यहां खुलेआम मखोल उड़ाया जा रहा है। शासन का नियम है कि स्कूल के आसपास शराब दुकान होना चाहिए लेकिन नंदरवाड़ा गाँव मे स्कूल के पास ही शराब दुकान खुली हुई है और शराबी यहां धमाचौकड़ी करते रहते है। जिसके कारण गाँव मे कभी भी कोई बड़े विवाद से इंकार नही किया जा सकता है। ग्रामीणों ने शासन से तत्काल उक्त शराब दुकान को बीच गाँव, स्कूल के पास से हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है की यदि शराब दुकान यहां से नही हटाई गयी तो उग्र आंदोलन ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा ग्राम के लाल रामलाल ने बताया कि शिकायत के बाद भी शराब दुकान नहीं हट रही है।