ब्रेकिंग
हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की... Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर... हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की!

सिवनी मालवा: नंदरवाड़ा मे बींच गाँव मे शराब दुकान नागरिक हो रहे परेशान! स्कूल की छात्राओ से होती है छेड़छाड़ जिम्मेदार चुप 

सिवनीमालवा। ग्राम नंदरवाड़ा मे शराब दुकान मुख्य मार्ग पर गाँव के बीच मे ही खुली हुई है। जहा हर समय शराबियों का जमघट लगा रहता है। दुकान के पास एक स्कूल है। जिसमे विद्यार्थी अध्ययनरत है स्कूल मे आने जाने वाली छात्राओं को यहा बैठे शराबी अश्लील हरकते करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करते रहते है। छोटे बच्चों को स्कूल से लाने और घर ले जाने के लिए महिलाये यहां से निकलती है तो उनके साथ भी यह शराबी अश्लीलता करते हुए छेड़छाड़ करने से बाज नही आते है। नंदरवाड़ा गाँव के आस पास बहुत से गाँव लगे हुए है। जहा से शराब खरीदने आने वाले और दुकान के बाहर ही शराब पीने वाले शराबी गाँव की महिलाओ ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते रहते है।

- Install Android App -

ग्राम वासी जब उन्हे ऐसा करने से रोकते है तो यह शराबी उनके साथ मारपीट करने पर उतारु हो जाते है। शासन के नियमों का यहां खुलेआम मखोल उड़ाया जा रहा है। शासन का नियम है कि स्कूल के आसपास शराब दुकान होना चाहिए लेकिन नंदरवाड़ा गाँव मे स्कूल के पास ही शराब दुकान खुली हुई है और शराबी यहां धमाचौकड़ी करते रहते है। जिसके कारण गाँव मे कभी भी कोई बड़े विवाद से इंकार नही किया जा सकता है। ग्रामीणों ने शासन से तत्काल उक्त शराब दुकान को बीच गाँव, स्कूल के पास से हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है की यदि शराब दुकान यहां से नही हटाई गयी तो उग्र आंदोलन ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा ग्राम के लाल रामलाल ने बताया कि शिकायत के बाद भी शराब दुकान नहीं हट रही है।