हरदा / कृषि उपज मंडी हरदा में 24 से 26 अगस्त तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मंडी ने किसानों को सूचित किया है कि 24 अगस्त को माह का चौथा शनिवार, 25 को रविवार एवं 26 अगस्त को जन्माष्टमी होने से मंडी प्रांगण हरदा में विपणन कार्य बंद रहेगा। उन्होंने किसानो से अनुरोध किया है कि 24 से 26 अगस्त तक मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु नहीं लावें।
ब्रेकिंग