हरदा: सोयाबीन भाव 6000 हजार को लेकर विशाल जनआक्रोश रैली 13 सितंबर को, किसानो के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक में बनाई कार्ययोजना
हरदा। सोयाबीन भाव 6000 हजार को लेकर विशाल जनआक्रोश रैली को लेकर आज कृषि उपज मंडी में बैठक कर निर्णय लिया गया कि
वर्तमान में संपूर्ण मध्यप्रदेश का किसान अपनी खरीफ फसल सोयाबीन को लेकर आंदोलनरत है क्योंकि किसानो को आज अपनी उपज सोयाबीन का मूल्य कृषि उपज मंडी में 3500 से लेकर 4000 तक मिल रहा है जिसमे किसानो की वास्तविक लागत भी नहीं निकल पा रही है ।सोयाबीन भाव कम से कम 6000 रु प्रति क्विंटल हो इसके लिए हरदा जिले का किसान दिनांक 13.09.24 को विशाल वाहन जन आक्रोश रैली निकालेगा। बैठक में उपस्थित किसानो में सुभाष जांगू, शैलेंद्र वर्मा, आनंद कलीराना, राम इनानिया, बसंत रायखेरे सुनील राजपूत,अनिल जाट, मनोज गोदारा, राम विश्नोई जांटी लाठी आदि मौजूद थे।