ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ... हाँ मैंने अपने पति को मारा" महिला ने थाने मे कबूला अपना जुर्म हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं जिले की रहटगाँव तहसील में मूंग उपार्जन केंद्रों पर वरदान की कमी ,आज बंद रही मूंग खरीदी किसान परेशान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सिवनीमालवा: बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे पैदल,  श्रद्धा आस्था भक्ति की अनूठी मिसाल बना क्षेत्र का रामदेव बाबा का मंदिर

के के यदुवंशी सिवनी मालवा।राजस्थान के लोकदेवता रामदेव के भक्त पूरे भारत वर्ष में है बाबा भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं इसीलिए श्रद्धालुओं का बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति है। राजस्थान भी कई भक्त पैदल ही सफर तय कर रामदेवरा पहुंचते है सिवनीमालवा में भी उनके भक्तों ने भव्य मंदिर करोड़ो की लागत से बना दिया। शहर से 8 किलोमीटर दूरी पर बना विशाल बाबा रामदेव जी का मंदिर में गुरुवार सुबह से ही श्रद्धालु ने बाबा का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर धार्मिक आयोजन हुए।

क्षेत्र से पैदल हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का कीर्तन करते झूमते नजर आ रहे थे भीलट देव में मना रामदेव मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है दर्शन करने पैदल आते है। रामदेव बाबा का मंदिर जिले में एक मात्र ऐसा मंदिर है जो राजस्थान में बने रामदेव मंदिर की तर्ज पर बना है भगवान विष्णु के अवतार बाबा रामदेव जी का भव्य मंदिर जन सहयोग से देवस्थल भीलदेव में मना मंदिर का निर्माण किया गया है। रामदेव के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में आते हैं आते सच्ची श्रद्धा से आए भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है ।

मंदिर का निर्माण जन सहयोग से हुआ समिति के सदस्य संजीत अग्रवाल ने बताया कि यह मंदिर सफेद मार्बल से बना हुआ है मंदिर निर्माण समिति के सदस्य ने राजस्थान से आए कारीगर ने भवन निर्माण किया है भव्य मंदिर कम ही देखने को मिलते हैं। रामदेव बामा मंदिर में लगी आकर्षक विद्युत व्यवस्था बाबा के जन्मदिन पर की गई है जिसमें मंदिर में रोशनी से जगमगा उठता है रामदेव भगवान विष्णु के अवतार है कलयुग में भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाले देवता है।

लगा जाम थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा 

- Install Android App -

रामदेव बाबा के अवतरण दिवस पर हजारों की संख्या में गुरुवार को सुबह से ही नागरिक पैदल जा रहे थे वाहन चालकों के द्वारा यहां वहां वाहन चालक अपना वाहन निकलने से लंबा जाम लग गया अस्पताल की एंबुलेंस भी फस गई थी थाना प्रभारी उषा मरावी को जानकारी लगते ही तत्काल दलबल के साथ मोर्चा संभाला और जाम को कुछ पल में ही हटाया गया

इनका कहना है।

एक बस खराब हो गई थीं और दो तीन रैली एक साथ आ गई थीं वाहन चालकों के द्वारा इधर-उधर वाहन खड़ा कर दिया था जिससे जाम लग गया था जानकारी लगने पर दलबल के साथ पहुंचे और जाम को हटा दिया गया 

थाना प्रभारी उषा मरावी 

 सिवनी मालवा।