ब्रेकिंग
शूटिंग सिखाने के बहाने मोहसिन हिन्दू लड़कियों से करता था गंदी हरकत: पुलिस को मोहसिन के मोबाइल में मि... Big breaking news: टिमरनी: करताना पुलिस ने पांच रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया, भेजा जेल, दो ट्रेक्टर... मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन किया: सिव... भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए शामिल पत्नि की बेवफाई से दुखी पति ने खाया जहर:  जिम जाने के बहाने मकसूद खान से मिलती थी। मौसम बदलाव के साथ मंडी में अनाज भाव पर किसान की नज़र!  जानिए आज 22 मई 2025 मंडी मे अनाज के भाव किसान आक्रोश मोर्चा ने हरदा विधायक, सांसद का पुतला फूंका, किसान बोले , मुंग फसल खरीदी के लिए अभी तक ... Harda news: वार्ड क्रमांक 35 उड़ा में नल कनेक्शन काटे: नगर पालिका ने कई बार दी थी सूचना; जवाब न देने... हंडिया : जिम्मेदारों की घोर लापरवाही ! मां नर्मदा के सड़क घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बिछी कीचड़ की... Big breaking news: टिमरनी: नायब तहसीलदार पटवारी को धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन छुड़ाकर...

हंडिया: थाना क्षेत्र के तीन गांवो में आधा दर्जन घरों में चोरी, चोर ने चुराया ऐसा सामान,जिसके बिना इंसान एक पल भी नही रह सकता, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर !

हरदा। हंडिया: हंडिया थाना क्षेत्र के तीन गांवो मे अज्ञात चोरों ने लगभग आधा दर्जन लोगो को अपना शिकार बनाया। चोर ने जिस वस्तु को चोरी की वो इंसान के लिए बहुत ही कीमती है। उसके बिना इंसान एक पल भी नही रह सकता। चोरी होने के बाद तीनों गांवो में हड़कम मच गया। ग्रामीणों ने गांव के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले । जिसमे एक संदिग्ध युवक देर रात्रि को गांव से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। तीनो गांवो में कीमती सामानो में मोबाइल एक बाइक और किराना दुकान में चोरी की घटना को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है। वही पीड़ित ग्रामीण अपने स्तर से भी करताना हंडिया क्षेत्र के कैमरे देख रहे है। तीन गांव में एक ही रात चोरी होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

 

इनका कहना है।

- Install Android App -

 ग्रामीणों ने शिकायत की थी। मोटर साइकिल तो मिल गई है। चोर उसे छोड़कर भाग गया। मोबाइल चोरी हुए है। चोर की तलाश जारी है।

अमित भावसार टी आई हंडिया थाना हरदा

 

क्या है शिकायत आवेदन पत्र।

प्रति

श्रीमान थाना प्राभारी

थाना हडिया जिला हरदा

विषय- चोरी होने की शिकायत के संबंध में शिकायत आवेदन ।

 

महोदय

निवेदन है कि मैं आवेदक आमरसिहं पिता तुलसीराम बलाही उम्र 45 साल निवासी ग्राम राजाखेडी रहता हूँ मैने रात्रि में मोबाईल को पलंग पर रख कर सो गया था रात्रि 01 बजे नींद खुली, देखा हो मोवाईल नही मिला सुवह उठा तो मुझे पास के गांव जुगरिया के दो/तीन लोगो के घर में भी चौरी होने की सूचना मिली में उन्हे साथ लेकर रिपोर्ट करने आया हूँ मेरा मोबाईल विवो कम्पनी का जिसका IMEI न. 862591049854735-727 है जिसमें सिन न. 9691271119 जियो कंपनी है गांव के लल्लू सिहं पिता भवरसिहं उम्र 30 साल निवासी जुगरिवा के घर से एक विवो कम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI न. 860564073344370-362 जिस सिम न. 8959224006 है। गांव ओमकार पिता अमरसिहं कोरकू निवासी जुगरिया के घर से एक मोबाईल रियलमी कम्पनी जिय सिम न. 89640449441 है हुकुमसिहं किा उमेदसिंह राजपूत निवासी जुगरिया की दुकान से रुपये पैसे वाली पेटी निकालकर उसमे 2000 रुपये निकाल कर ले गया। 

उक्त व्यक्ति सौभाराम पिता गेंदालात मेहला उम्र 40 साल निवासी आदमपुर के घर से मो.स. MP47BA4271 पुरानी टीव्हीएस को ले गए है उक्त सभी घटना एक ही रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है हम सभी रिपोर्ट करते है कार्यावाही की जावे।

 

आवेदक गण

01अमरसिंह

02, लल्लू सिंह

03ओमकार

04 हुकुम सिंह

05 शोभाराम