अनिल उपाध्याय खातेगांव
खातेगांव. कृषि उपज मंडी में बुधवार को सीजन के नए सोयाबीन का श्री गणेश हुआ। व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया। कृषि उपज मंडी समिति सचिव रघुनाथ लोहिया, विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम व्यास ने किसान ओमप्रकाश भिचर, राजेंद्र भिचर का तिलक लगाकर व साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर किसानों ने जय बलराम के नारे लगाए ।
इससे पहले बालाजी सरकार मंदिर में मंडी के व्यापारी कर्मचारी और किसान पहुंचे जहां जहां उन्होंने भगवान बालाजी और भगवान बलराम की पूजा अर्चना की इस दौरान व्यापारी और किसानों का मंडी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान व्यापारी और मंडी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
———-