अनिल उपाध्याय खातेगांव
बीती रात खातेगांव -भेरूंदा मार्ग पर दीपगांव-रिजगाव के बीच खारदा पहुंच मार्ग के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गोनी नदी में जा गिरी। गाड़ी में सिर्फ चालक था जिसने नदी में तेरकर अपनी जान बचाई
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात बोलोरो गाड़ी तेज गति से भेरूदा की ओर जा रही थी। इस दौरान चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर गोनी नदी में जा गिरी। गाड़ी में सिर्फ चालक था जिसने नदी में तेरकर अपनी जान बचाई, ग्रामीणों की सूचना के बाद नेमावर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की ग्रामीणों के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई की गाड़ी में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, गाड़ी नसरुल्लागंज की बताई जा रही है जो इंदौर से नसरुल्लागंज की ओर जा रही थी।
——–