ब्रेकिंग
हरदा : कलेक्टर ऑफिस के सामने अहिरवार समाज ने किया विशाल प्रदर्शन, मृतक अर्जुन को इंसाफ दिलवाने, डॉक्... हाई कोर्ट ने कहा हरदा कलेक्टर ने पद का दुरुपयोग करते हुए दबाव में किया मनमर्जी का आदेश - फरियादी को ... रहटगांव: बोथी मे "मैं भी बाघ" एवं " हम है बदलाव" की थीम पर स्कूली विधार्थियो के लिए पर्यावरण संरक्षण... हरदा: जिला स्तरीय युवा उत्सव आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर बाल दिवस मनाया: साहिबजादों की कुर्बानी को किया याद, Big breaking हरदा : इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा : 18 वर्षीय दो युवकों की दर्दनाक मौत, परि... Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, देश में शोक की लहर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ...

सिवनी मालवा: पुलिस चाहती है सट्टा बंद हो, लेकिन छुटभैयों के कारण नहीं हो पाती सख्ती, सिवनी मालवा, शिवपुर,डोलरिया में खुलेआम चल रहा है सट्टे का कारोबार

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। शहर में खुलेआम सट्टा चलाया जा रहा है । ये सटोरिए नेताओं के संरक्षण के चलते थानों से छूट जाते है। तथाकथित सफेदपोश नेता दो मुंहे सांप जैसे है । जिन्होंने सत्ता और पुलिस पर फन फैला रखा है । विगत लगभग दो वर्षों से एक बाहर का आदमी सिवनी मालवा डोलिरिया शिवपुर में सट्टा की खाईवाली कर रहा है ।

जगह-जगह एजेंट नियुक्त कर दिए हैं लेकिन पुलिस की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है यह चर्चा का विषय है वही सूत्र बताते हैं कि यह सत्ताधारी नेताओं की आड़ में चल रहा है।

इसलिए पुलिस भी इस आदमी तक तक नहीं पहुंच रही है जुआ, सट्टे नशे के खिलाफ सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के बाद भी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं ।

- Install Android App -

सट्टा रुकने का नाम नहीं ले रहा है वजह सिर्फ छुटभैये सूत्र बताते हैं कि नेताओं की दखलंदाजी है। पुलिस कार्रवाई करना चाहती है लेकिन छुटभैये नेता उनके किये धरे पर सटोरियों को छुड़ाकर पानी फेर देती हैं थाने के स्टाफ ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सटोरियों पर पुलिस कार्रवाई तो कर दे लेकिन नेतागिरी के आगे पुलिस बेबस और लाचार है।

शहर में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल चल रहा है सुबह से ही सट्टा लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है बाहर का एक आदमी जो की नामी सटोरिया अपना सट्टा कारोबार फैलाए हुए है। मुख्य सटोरिया शहर में नहीं होते बाहर से ही अपने गुर्गो के माध्यम से वे सट्टे का सञ्चालन करवाते हैं। उसके गुर्गे शहर में उसकी आड़ में कारोबार को अंजाम देते हैं। पुलिस की कार्रवाई होती है तब मुख्य सरगना तो नहीं परन्तु छोटे-छोटे गुर्गे दबोच लिए जाते हैं और मामूली धारा लगने के कारण आसानी से छूट भी जाते है।

और फिर उसी काम में लग जाते लेकिन पिछले 1 साल से पुलिस की कार्रवाई नहीं हो रही है इसीलिए सट्टे का कारोबार खुलेआम हो गया है।