ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

सिवनी मालवा: पुलिस चाहती है सट्टा बंद हो, लेकिन छुटभैयों के कारण नहीं हो पाती सख्ती, सिवनी मालवा, शिवपुर,डोलरिया में खुलेआम चल रहा है सट्टे का कारोबार

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। शहर में खुलेआम सट्टा चलाया जा रहा है । ये सटोरिए नेताओं के संरक्षण के चलते थानों से छूट जाते है। तथाकथित सफेदपोश नेता दो मुंहे सांप जैसे है । जिन्होंने सत्ता और पुलिस पर फन फैला रखा है । विगत लगभग दो वर्षों से एक बाहर का आदमी सिवनी मालवा डोलिरिया शिवपुर में सट्टा की खाईवाली कर रहा है ।

जगह-जगह एजेंट नियुक्त कर दिए हैं लेकिन पुलिस की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है यह चर्चा का विषय है वही सूत्र बताते हैं कि यह सत्ताधारी नेताओं की आड़ में चल रहा है।

इसलिए पुलिस भी इस आदमी तक तक नहीं पहुंच रही है जुआ, सट्टे नशे के खिलाफ सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के बाद भी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं ।

- Install Android App -

सट्टा रुकने का नाम नहीं ले रहा है वजह सिर्फ छुटभैये सूत्र बताते हैं कि नेताओं की दखलंदाजी है। पुलिस कार्रवाई करना चाहती है लेकिन छुटभैये नेता उनके किये धरे पर सटोरियों को छुड़ाकर पानी फेर देती हैं थाने के स्टाफ ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सटोरियों पर पुलिस कार्रवाई तो कर दे लेकिन नेतागिरी के आगे पुलिस बेबस और लाचार है।

शहर में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल चल रहा है सुबह से ही सट्टा लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है बाहर का एक आदमी जो की नामी सटोरिया अपना सट्टा कारोबार फैलाए हुए है। मुख्य सटोरिया शहर में नहीं होते बाहर से ही अपने गुर्गो के माध्यम से वे सट्टे का सञ्चालन करवाते हैं। उसके गुर्गे शहर में उसकी आड़ में कारोबार को अंजाम देते हैं। पुलिस की कार्रवाई होती है तब मुख्य सरगना तो नहीं परन्तु छोटे-छोटे गुर्गे दबोच लिए जाते हैं और मामूली धारा लगने के कारण आसानी से छूट भी जाते है।

और फिर उसी काम में लग जाते लेकिन पिछले 1 साल से पुलिस की कार्रवाई नहीं हो रही है इसीलिए सट्टे का कारोबार खुलेआम हो गया है।