ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

सर तन से जुदा’ हैदर से हरिनारायण बनने पर दी धमकी! दर्जनों मुस्लिम युवक युवतियों ने धमकी देते घर मे घुसने का प्रयास किया

24 अप्रेल को हैदर ने खजराना मन्दिर सनातन धर्म अपनाकर हरिनारायण बने!

इंदौर। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर मे सर तन से जुदा की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। सनातन धर्म अपनाने के बाद कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग धमकी दे रहे है!

फरियादी ने अपनी लिखित शिकायत मे पुलिस को बताया कि सनातन धर्म में वापसी के बाद से मुझे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसने बताया की उसका पूर्व का नाम हैदर था अब हरिनारायण है मैने 27 अप्रैल को खजराना गणेश मंदिर में घर वापसी की थी।

विदेशो से होती फन्डिंग

पीड़ित ने यह भी बताया कि श्रीलंका और पाकिस्तान से फंड दिया जा रहा है, जिससे कि घर वापसी की गतिविधि को रोका जा सके।

- Install Android App -

थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कराई!

इसकी शिकायत लेकर वह पुलिस थाना पहुंचे। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इसमें कुछ युवक-युवतियां पथराव करते हुए घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। मुस्लिम युवक-युवतियों ने दी धमकी- आज तेरा गला काटकर जाएंगे।

हरिनारायण ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि मैंने सनातन धर्म में घर वापसी की है। रविवार को मुस्लिम युवक-युवती घर के सामने एकत्र हुए और अपशब्द का प्रयोग करते हुए घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करते रहे।कहने लगे कि लोगों की घर वापसी करवा रहा है, हिम्मत है तो घर के बाहर निकल, आज तेरा गला काटकर जाएंगे। उन्होंने नारे लगाए कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा…।पीड़ित ने बताया कि घर वापसी करवाने वाले विश्व हिंदू परिषद के संतोष शर्मा को भी जान से मारने की धमकी दी। हरिनारायण ने बताया कि आरोपित जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगे कि तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर देंगे।हमारे रसूल के खिलाफ जो जाएगा, हम उसे बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह लोग काम कर रहे हैं।

रात आतंक के साये मे गुजरी।

हरिनारायण ने बताया कि यह घटनाक्रम रात में करीब 18 मिनट तक चलता रहा। इस समय मैं, मेरी पत्नी और साढ़े तीन वर्ष की बेटी घर में थे। इस दौरान हम तीनों सहमे रहे। इन्होंने घर में घुसने का भी प्रयास किया, साथ ही मुझे भी बाहर निकलने के लिए उकसाते रहे। जब पुलिस के सायरन की आवाज सुनी तो यह मौके से भाग निकले।

पुलिस फुटेज के आधार पर कर रही जांच

हमारे पास शिकायती आवेदन आया है। मिले हुए सीसी टीवी फुटेज के आधार पर लोगों की तलाश कर रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाएंगे कार्यवाही की जायेगी – मनोज सिंह सेंधव, थाना प्रभारी, खजराना