हरदा – शहर के प्रताप टॉकीज चौराहे पर इलेक्ट्रिकल्स दुकान की दीवार तोड़कर हजारों की चोरी, रात्रि गश्त पर उठे सवाल!
इसी दुकान पर तीसरी बार हुई चोरी,
दुकान संचालक ने थाने मे की शिकायत।
हरदा। दो थाना क्षेत्र की सीमा में चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर ने दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है की चोरों ने दीवार तोड़ दी लेकिन इतने समय वहा से कोई भी पुलिस कर्मी नही गुजरा
मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रताप टॉकीज चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में बीती रात शुक्रवार शनिवार को चोरों ने दीवार तोड़कर करीब 70 से 80 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। दुकान संचालक अर्पण मिश्रा ने बताया की बीती रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरी दुकान मिश्रा इलेक्ट्रिकल्स की दिवार तोड़कर हजारों रूपये का सामान चुरा ले गया। शिकायतकर्ता ने बताया की पहले भी उसकी दुकान मे दिवार तोड़कर करीब 60 हजार रूपये का सामान चोरी हुआ था।
जिसकी शिकायत भी उन्होंने सिटी कोतवाली थाने मे की थी लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। बीती रात को भी अज्ञात चोरो द्वारा दुकान की दिवार तोड़कर करीब 70 से 80 हजार रूपये का सामान चोरी हो गया। पुलिस सिर्फ आवेदन लेकर रख लेती है पर कार्यवाही कुछ नहीं करती।
हरदा जिले की खास खबरे जरूर पढ़े।