ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

हरदा : किसानो के लिए खास खबर: ई उपार्जन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

हरदा / भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक सोयाबीन पंजीयन कराई जा रहे हैं। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन में आने वाली समस्या के त्वरित निराकरण करने के लिये कण्ट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार कंट्रोल रूम पर सहायक संचालक कृषि डॉ. भागवत सिंह मोबाइल नंबर 9584641355 व श्री रामकृष्ण मंडलोई मोबाइल नंबर 9926490984, तकनीकी सहायक सह शाखा प्रभारी श्री तुलसीराम वरबड़े मोबाइल नंबर 9926985277 तथा भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी श्री गोविन्द प्रसाद सोनी मोबाइल नंबर 9926312392 की ड्यूटी लगाई गई है।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नियुक्त अधिकारी कर्मचारी खरीफ पंजीयन व उपार्जन अवधि में सोमवार से रविवार समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल नंबर पर किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर, उसका रजिस्टर संधारित कर, त्वरित निराकरण के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र प्रेषित कर, निराकरण करना सुनिश्चित करेगें तथा प्रतिदिन पंजीयन व उपार्जन संबंधी प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करायेगें।