ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

इंदौर: गरबा देखने जा रही बच्ची से छेड़छाड़, राहगीर युवक ने ललकारा तो आरोपी युवक भागा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। गरबा पंडाल जा रही 11 वर्षीय बालिका के साथ युवक ने अश्लील हरकतें की। इसी बीच एक युवक आ गया और आरोपित बच्ची को छोड़कर भाग गया। स्वजन मंगलवार रात थाने पहुंचे और आरोपित पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया।

लड़की को अकेला पाकर आरोपी ने पकड़ा

- Install Android App -

हीरानगर पुलिस के मुताबिक 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिका को मां गरबे में छोड़कर पानी भरने के लिए घर आई थी। बेटी भी कुछ देर बाद छोटे भाई को छोड़ने घर आ गई। वापस पंडाल जाते समय एक युवक ने दोनों हाथ पकड़ लिए। वह उसे ले जाना चाहता था। बच्ची चिल्लाई तो उसने मुंह दबाया और धमकाने लगा। तभी एक युवक आ गया। ललकारने पर आरोपित छोड़कर भाग गया। लोगों ने बच्ची की मां को काल लगाकर पूरी घटना बताई।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। बच्ची काफी घबराई हुई थी। मंगलवार को सामान्य स्थिति होने पर मां बेटी थाने आई और एफआइआर दर्ज करवाई। आरोपित की पहचान भोलानाथ कालोनी में रहने वाली अनुराग के रुप में हुई है।