सिवनी मालवा की सड़को पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, शीतला माता को दी विदाई , नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, माता के किए दर्शन
के के यदुवंशी सिवनी मालवा। शहर मे आस्था का केंद्र शीतला माता मंदिर की प्रतिमा और जवारे शुक्रवार को विसर्जित किए इस अवसर पर शीतला माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे माता शीतला के चल समारोह के साथ नाचते गाते जा रहे थे ।
शीतला माता मंदिर से मां दुर्गे की आरती के बाद माता की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाकर भक्ति भाव से विसर्जन के लिए भक्तों के द्वारा श्रद्धा के साथ शीतला माता मंदिर से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
नर्मदा मंदिर गांधी चौक जेल रोड से हजारों श्रद्धालुओं माता रानी के दर्शन किए वहीं आस्था के आगे बारिश भी फीकी पड़ गई अचानक बादल छा गए और बारिश होने लगी उसके बाद भी श्रद्धालुओं में उत्साह कम नहीं हुआ।नगर में जगह-जगह जलपान करा कर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं यात्रा को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह था नगर धर्ममय हो गया, नगर में हर तरफ भक्ति भाव देखने को मिल रहा ।