ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

छिपाबड़ : गुर्जर समाज के युवा के साथ गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छिपाबड़ थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन ! 

हरदा। सोमवार को गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छिपाबड़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि समाज के व्यक्ति एवं नगर परिषद खिड़कियां में ठेकेदारी कार्य करने वाले हरिओम बाके के साथ में नगर परिषद के पार्षद नितिन गुप्ता द्वारा बीच चौराहे पर जमकर मारपीट की गई।

बिना किसी बात के सोशल मीडिया पर सिर्फ एक पोस्ट में नाम ना लिखने के चलते हरिओम को बुरी तरीके से मारा गया। और जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि

आरोपी नितिन गुप्ता इतना ज्यादा हिंसक था कि उसने मारपीट के दौरान हरिओम के गाल पर बुरी तरीके से काट भी लिया। पूरी समाज इस घटना की कड़ी निंदा करती है। नितिन गुप्ता ने गुर्जर को लेकर भी गाली दी। ज्ञापन में लिखा है कि पार्षद नितिन गुप्ता पहले से ही आदतन अपराधी है ।

कई प्रकार के मामले उस पर पूर्व में ही चल रहे हैं । जिसमें से कई मारपीट के मामले हैं। आरोपी के द्वारा समाज के व्यक्ति के साथ की गई मारपीट से पूरे समाज में आक्रोश है। मारपीट की पूरी घटना हीरा ट्रांसपोर्ट के आसपास लगे कैमरों संकट मोचन मेडिकल पर लगे हुए कैमरे में दर्ज हुई है। मेडिकल पर हरिओम बैठा हुआ था

- Install Android App -

जिसके साथ में पार्षद नितिन ने आकर जमकर मारपीट की उक्त मामले की पूरी निष्पक्ष जांच की जाए और मारपीट के चलते बाजार क्षेत्र में भी भय का माहौल है। आरोपी के पुराने अपराधिक रिकार्ड भी देखे जाए और उ‌सके हिसाब से कार्यवाही की जाए। आरोपी द्वारा काउंटर केस बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि आगे समझोता हो सके।

समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन आरोपी नितिन के कहने पर  झूठी रिपोर्ट फरियादी हरिओम बांके पर नही करे।