ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये शरदसुपरमून सबसे चमकीला और सबसे बड़ा दिखेगा आज (17 अक्‍टूबर ) शाम – सारिका हंडिया: ग्राम हंडिया के वार्ड क्रमांक 8 में 8 दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प, परेशान होकर महिलाएं पहुं... अगर बनना है करोड़पति तो इन मूर्तियो को घर मे करे स्थापित, किन 7 मूर्तियां घर मे होती माँ लक्ष्मी की क... Ladli Behna Yojana: दीपावली का त्यौहार सामने है लाड़ली बहनो की उम्मीद बड़ी क्या इस दिवाली पर मिलेगे ... Shadi Loan Yojana: शादी के लिए सरकार देगी 40 लाख रुपए का लोन, ऐसे करे आवेदन Dairy Farming Loan Yojana 2024: डेयरी फार्मिंग के लिए किसानों को मिलेगा 20 लाख तक का लोन, जानें पूरी... BPL Ration Card 2024: अब घर बैठ ऐसे बनाए अपना राशन कार्ड, यहां जाने ऑनलाइन तरीका

छिपाबड़ : गुर्जर समाज के युवा के साथ गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छिपाबड़ थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन ! 

हरदा। सोमवार को गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छिपाबड़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि समाज के व्यक्ति एवं नगर परिषद खिड़कियां में ठेकेदारी कार्य करने वाले हरिओम बाके के साथ में नगर परिषद के पार्षद नितिन गुप्ता द्वारा बीच चौराहे पर जमकर मारपीट की गई।

बिना किसी बात के सोशल मीडिया पर सिर्फ एक पोस्ट में नाम ना लिखने के चलते हरिओम को बुरी तरीके से मारा गया। और जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि

आरोपी नितिन गुप्ता इतना ज्यादा हिंसक था कि उसने मारपीट के दौरान हरिओम के गाल पर बुरी तरीके से काट भी लिया। पूरी समाज इस घटना की कड़ी निंदा करती है। नितिन गुप्ता ने गुर्जर को लेकर भी गाली दी। ज्ञापन में लिखा है कि पार्षद नितिन गुप्ता पहले से ही आदतन अपराधी है ।

कई प्रकार के मामले उस पर पूर्व में ही चल रहे हैं । जिसमें से कई मारपीट के मामले हैं। आरोपी के द्वारा समाज के व्यक्ति के साथ की गई मारपीट से पूरे समाज में आक्रोश है। मारपीट की पूरी घटना हीरा ट्रांसपोर्ट के आसपास लगे कैमरों संकट मोचन मेडिकल पर लगे हुए कैमरे में दर्ज हुई है। मेडिकल पर हरिओम बैठा हुआ था

- Install Android App -

जिसके साथ में पार्षद नितिन ने आकर जमकर मारपीट की उक्त मामले की पूरी निष्पक्ष जांच की जाए और मारपीट के चलते बाजार क्षेत्र में भी भय का माहौल है। आरोपी के पुराने अपराधिक रिकार्ड भी देखे जाए और उ‌सके हिसाब से कार्यवाही की जाए। आरोपी द्वारा काउंटर केस बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि आगे समझोता हो सके।

समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन आरोपी नितिन के कहने पर  झूठी रिपोर्ट फरियादी हरिओम बांके पर नही करे।

छीपाबड़ : BJP पार्षद ने BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष से की मारपीट जान से मारने की दी धमकी ! पुलिस ने पार्षद नितिन गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की