विधायक अभिजीत शाह ने भोपाल हमीदिया में भर्ती दो महिलाओं को दिया अपना ब्लड , बचाई उनकी जान! भर्ती महिलाओं ने कहा विधायक जी ने भाई बनकर धर्म निभाया! महिलाओं की आंखों में भर आए खुशी के आंसु
भोपाल। टिमरनी सिराली विधानसभा क्षेत्र की दो महिला भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी । वहा पर दोनों महिलाओं को ब्लड की कमी थी। परिजन परेशान थे और भोपाल में ब्लड की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो रही थी। उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब थी। जब टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभिजीत शाह को जानकारी मिली कि मेरी विधानसभा क्षेत्र की दो महिलाएं भोपाल हमीदिया में भर्ती है। तो वो अपने काफिले के साथ भोपाल पहुंच गए। और बीती रात्रि दोनों महिलाओं को ब्लड डोनेट किया।
इस मौके पर विधायक अभिजीत शाह को अपने बीच पाकर दोनों महिलाओं के परिवार जनों ने विधायक जी का धन्यवाद व्यक्त किया। और उनकी आँखें भी भर आई।
दोनो महिलाओं में एक सिराली तहसील के कुंबीखेड़ा निवासी मणिराम की पत्नी भूरी बाई और सिराली के जितेंद्र तंवर की पत्नी संध्या है।
दोनो को विधायक अभिजीत शाह ने अपना खून देकर उनकी जान बचाई और हर संभव मदद करने का वादा किया ।
वही मौजूद भोपाल के लोगों ने कहा, “हमारे भोपाल के विधायक जी को भी ऐसा ही होना चाहिए विधायक हो तो ऐसे”