ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

कांटाफोड पुलिस ने दिया मानवीयता का परिचय, बिछड़े बच्चे को मां-बाप के साथ किया रवाना

अनिल उपाध्याय खातेगांव

शुक्रवार को कांटाफोड़ हाट बाजार में 4 वर्षीय एक बच्चा रो रहा था। काफी देर तक रोने के बाद पुलिस की उस पर नजर पड़ी पुलिस ने बच्चे से उसका नाम और पता पूछने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्चा कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने उक्त बच्चे को थाने लाकर उसकी फोटो फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दी।

- Install Android App -

उसके बाद उसकी मां ललिता बाई और पिताजी जितेंद्र कांटाफोड थाने पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि वे लोग कांटाफोड़ में किसान के यहां पानी का ठेका लेकर दशहरा मैदान में रहते हैं लेकिन रहने वाले वे लोग कोठारी थाना कन्नौद के हैं ।बच्चे की मां ने बताया कि हाट बाजार करने जब वह पहुंची तो बच्चा पीछे-पीछे आ गया उसे भी नहीं मालूम कि उसका बच्चा पीछे आ गया ।जब वह घर पहुंची और बच्चा नहीं दिख तो उसने आसपास तलाश की तब उसे बताया गया कि एक बच्चा जिसकी तस्वीर यह है ।बाजार में रो रहा था जिसे पुलिस थाने ले गई है तब वे लोग थाने पहुंचे पुलिस ने बच्चे को सकुशल माता पिता को सुपुर्द किया काटाफोड पुलिस की त्वरित करवाई और मानवीय दृष्टिकोण की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

—-