आंगनबाड़ी में मासूम बच्चों को परोसा जा रहा था खराब पोषण आहार ! शिकायत के बाद DM ने लिया एक्शन,माँ रेवा स्वसहायता समूह का कार्य आदेश निरस्त
हरदा। माँ रेवा स्वसहायता समूह द्वारा टिमरनी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुरुवार को खराब गुणवत्ता युक्त पोषण आहार दिया गया। परियोजना अधिकारी टिमरनी के प्रतिवेदन के आधार पर जिला कार्यकम अधिकारी महिला एंव बाल विकास हरदा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह द्वारा इस समूह का कार्य आदेश निरस्त किया गया है। साथ ही टिमरनी शहरी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन प्रदाय कर रहे 5 स्वसहायता समूहों को नवीन व्यवस्था होने तक टिमरनी शहर की 19 आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण आहार प्रदाय करने का कार्य दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सभी शहरी क्षेत्रों में पोषण आहार प्रदाय करने हेतु नवीन स्वसहायता समूह के चयन की कार्यवाही की जा रही है।
इधर कार्यवाही के बाद टिमरनी के उत्तम गिरी ने पोस्ट शेयर कर बताया की समूह की अध्यक्ष अलका काले द्वारा भी अपनी स्वयं की आत्महत्या कर लेने और जांच को प्रभावित करने तथा अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए स्वयं की गुमशुदगी और झूठी कहानी रचकर प्रशासन को परेशान करने तथा पत्रकार पर झूठे आरोप लगाए गए थे। लेकिन आज एक बार फिर उक्त पोषण आहार की पोल खुली तो उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई जिसमें कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए समूह का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।