ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व पर विशेष: ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों व पुलों की सौगात मिलने से बहुत खुश है ग्राम वासी

हरदा / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्यों को नई गति मिली है। हरदा जिले को पिछले एक वर्ष में सड़कों व पुलों के रूप में अनेक सौगातें मिली है। मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत हरदा जिले में पिछले एक साल में जिले का चारखेड़ा से सोडलपुर मार्ग लगभग 7 करोड़ रुपए लागत से बनकर पूर्ण हो चुका है।

इस मार्ग की लंबाई 8.75 किलोमीटर है। इस मार्ग का वर्चुअली लोकार्पण भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत फरवरी माह में किया गया है। मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि इस सड़क मार्ग के बन जाने से आसपास के गांव के लगभग 10 हजार से अधिक ग्रामीणजनों की वर्षा ऋतु में आवागमन संबंधी समस्या दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि जहां पहले बरसात में आसपास के ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या होती थी, इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीण जन अब हर मौसम में कहीं भी आ जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया ग्रामीण पुलों का वर्चुअली लोकार्पण

महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बताया कि छिदगांव मेल से बिच्छापुर मार्ग पर रिछाड़ीखाल नाले पर 75.90 लाख रुपए लागत से एक पुल का निर्माण किया गया है जिससे आसपास के गांव के लगभग 8 हजार लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इस पुल का वर्चुअली लोकार्पण भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत फरवरी माह में किया गया है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस पुल के निर्माण से पूर्व आसपास के ग्रामीण जनों को वर्षा ऋतु में आवागमन में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब उनकी ये परेशानी दूर हो गई है। इसके अलावा चारूवा से जूनापानी मार्ग पर दो पुलों का निर्माण किया गया है।

- Install Android App -

इनमें से एक पुल की लागत 1.45 करोड़ रुपए है तथा दूसरे पुल की लागत 76 लाख रुपए है। इन दोनों पुलों के निर्मित हो जाने से आसपास के गांवो के लगभग 7 हजार से अधिक ग्रामीणजनों को वर्षा ऋतु में आने-जाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 1 वर्ष में प्राधिकरण द्वारा खिरकिया मोरगढ़ी मार्ग से अजरुद माल मार्ग पर 5.58 करोड रुपए लागत से 105 मीटर लंबा पुल स्वीकृत किया गया है। गत दिनों इस पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली भूमिपूजन कर किया था।

पक्की सड़कों की सुविधा मिलने से व्यापार बढ़ा, इलाज हुआ आसान

महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बताया कि म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की सड़कों के निर्माण से पूर्व विकासखण्ड मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय, हाट बाजार, जिला अस्पताल आने जाने में अधिक समय लगता था, किसान अपनी उपज नहीं ला पाते थे, ग्राम में ही विचौलियों को बेच देते थे, जिसने अपने उपज का सही दाम नहीं मिल पाता था। अच्छी सड़कें न होने के कारण ग्रामीण बच्चे उच्च शिक्षा के लिये शहर नहीं आ पाते थे। लेकिन अब अच्छी सडकों के निर्माण होने से ग्रामीणों को बाजार, बैंक, ब्लाक मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अस्पताल आने जाने में कम समय लगता है, जिससे उनके समय की बचत हुई है। ग्रामीण बीमार होने पर अच्छी सड़कों की सुविधा उपलब्ध होने से तत्काल अस्पताल पहुंच जाते हैं।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 2 सीसी रोड़ व हंडिया में घाट निर्माण कराया जा रहा है

इसके अलावा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा गत एक वर्ष में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अधोसंरचना मद में 3 कार्य स्वीकृत किये गये है, जिनकी कुल लागत 2.20 करोड़ रूपये है। इनमें बड़झिरी से लाखादेह के बीच लगभग कुल 1.50 कि.मी. लम्बा सीसी रोड़ 79.80 लाख रूपये लागत से निर्मित किया जाएगा। इसके साथ ही पटाल्दा से लाखादेह के बीच 784 मीटर लम्बा सीसी रोड़ 40 लाख रूपये लागत से निर्मित किया जाएगा। इसके अलावा हंडिया में नर्मदा नदी पर घाट निर्माण के लिये 1 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। इसके अलावा माध्यमिक शाला भवन हंडिया, टेमागांव व चौकड़ी में एक-एक अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किये गये है।