ब्रेकिंग
PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता...

Harda kheti kisani: भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM को सोपा ज्ञापन।

हरदा – भारतीय किसान संघ तहसील हरदा के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम हरदा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमें किसानों की 16 सूत्रीय मांग शामिल है जिसमें किसानों को विक्रय की गई सोयाबीन का 1108 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जावे।रवि सीजन में बिन मौसम बारिश होने के कारण चना की फसल खराब हो गई अतः ऐसे किसानों का राजस्व विभाग से सर्वे करा कर राहत राशि एवं बीमा राशि प्रदान की जाए।उपार्जन नीति में परिवर्तन कर सभी उपज की तुलाई बड़े प्लेट कांटे से की जावे।

।किसानों को सिंचाई हेतु प्रतिदिन 12 घंटे बिजली किसानों की फीडर की मांग के अनुसार की जाए। किसानों की जमीन की रजिस्ट्री के पश्चात शासन के निर्देश अनुसार सात दिवस के अंदर राजस्व रिकॉर्ड में हितग्राही का नाम दर्ज किया जावे।हरदा मगरधा मार्ग पर बने बुंदड़ा कनारदा एवं रहटा खुर्द की नदियों पर बने पुलों का नवीन निर्माण किया जावे।किसानों को ट्रांसफार्मर से अपने खर्चों पर स्थाई कनेक्शन लेते समय किसानों को पांच पोल की दूरी की बाध्यता है अतः इस प्रतिबंध को हटाया जावे।बैंक के द्वारा फसल बीमा किया गया है।

- Install Android App -

जिसमें चने की जगह गेहूं का बीमा कर दिया गया है अतः उसे सही करने का आदेश पारित किया जावे। रोलगांव के सुल्तानपुर सरकारी वेयरहाउस में रैंप बनाया जावे जिससे उपज की खरीदी के समय किसान बड़े प्लेट कांटे से तुलाई करवा कर वेयरहाउस के अंदर अपनी उपज को ट्राली से खाली कर सके एवं किसानों की मक्का का समर्थन मूल्य आगामी सीजन में 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया जावे।

इस प्रकार विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील हरदा के पदाधिकारीयो एवं किसानों ने तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी हरदा को ज्ञापन सौपा एवं अनुरोध किया कि उक्त मांगों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ आगामी समय में आंदोलन के लिए अग्रसर होगा।

ज्ञापन का वाचन तहसील मंत्री विनय यादव ने किया।इस दौरान

संभागीय सदस्य आनंदराम किरार,ब्रजमोहन राठौर,संभागीय सहमंत्री रामकृष्ण मुकाती , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बांके,जिला नगर संयोजक संतोष गौर,बालकदास छापरे,सुनील जी बांके, अनिल गौर,बालकृष्ण मलगाया, शिवदान सिंह राजपूत,लक्ष्मीकांत धाकड़,महिला संयोजिका जयश्री जी धाकड़,आशीष किरार और अन्य किसान सदस्य उपस्थित रहें |