ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

हंडिया: हंडिया में रिद्धनाथ मंदिर समिति गठित, इनको बनाया सदस्य पढ़े पूरी खबर

हंडिया ।जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर हडिया तहसील कार्यालय में भगवान रिद्धनाथ महादेव मंदिर पर स्थाई समिति बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे जिसके चलते सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार रंजना बघेल नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा द्वारा बैठक ली गई।

- Install Android App -

इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रिद्धनाथ मंदिर समिति के तहसीलदार पदेन अध्यक्ष रहेंगे पटवारी एवं सचिव स्थाई सदस्य रहेंगे।साथ ही हरीश चोरे को उपाध्यक्ष अवधेश तिवारी सचिव ऋतिक व्यास को कोषाध्यक्ष बनाया गया एवं सदस्य में प्रहलाद सिंह खत्री अवंतिका प्रसाद तिवारी,अरुण अग्रवाल अरुण तिवारी जितेंद्र अग्रवाल अमित तिवारी उपेंद्र अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है।इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है वह तत्काल प्रभाव से हटाया जाए मंदिर की साफ सफाई की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए।

अमावस्या पूर्णिमा एवं शिवरात्रि आदि के मौके पर जिन लोगों द्वारा मंदिर परिसर में दुकानें लगाई जाती है सभी दुकानदारों से ₹50 शुल्क वसूला जाए इस दौरान प्रभारी नायब तहसीलदार ने कहा कि ₹5000 तक खर्च करने का अधिकार मंदिर समिति के पास रहेगा।इससे अधिक राशि खर्च करने पर तहसीलदार से अनुमति लेना जरूरी रहेगा।एवं वर्ष में होने वाले खर्च का हिसाब मंदिर समिति को तहसीलदार को अनिवार्य रूप से देना होगा साथ ही अन्य बिंदुओं पर विचार किया गया।