सावधान अपने नौनिहाल को अकेले न छोड़े बिस्किट लेने दुकान पर गए ।
5 वर्षीय बालक पर कुत्ते ने किया हमला चेहरे को नोचा बच्चे के चीखने पर परिजनों ने कुत्ते से उसे बचाया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर।शहर से लगे गोल पहाड़िया मेंहदी वाले सैयद निवासी मनोज प्रजापति का पांच साल का बेटा नरसिम्हा दुकान से बिस्कुट लेने गया था। इस दौरान एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने नरसिम्हा को इस कदर नौंचा कि उसके चेहरे की चमड़ी निकल गई। चेहरे की कुछ चमड़ी को कुत्ते चबा ही गया।बच्चे की चीख सुनकर परिजन व आसपास रहने वाले लोग दौड़े। उन्होंने उसे बचाया। आनन-फानन में खून से लथपथ बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुरी तरह जख्मी होने के कारण बच्चा दो दिन से कुछ खा नहीं सका है। परिजन ने बताया कि रविवार की दोपहर बच्चे को कुत्ते ने काटा था।
बल्ला उठाते देख कुत्ते ने किया हमला
बताया जा रहा है कि नरसिम्हा हाथ में बैट बल्ला लेकर दुकान से बिस्कुट लेने गया था। उसके हाथ से बल्ला जमीन पर गिर गया था। वह बल्ला उठाने के लिए नीचे झुका ही था कि पीछे खड़े कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।
चिकित्सक ने की चेहरे की सर्जरी
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सर्जन डॉ जितेन्द्र ग्रोवर ने अपनी टीम के साथ सोमवार को नरसिम्हा की सर्जरी की। डॉ ग्रोवर ने बताया कि चेहरे के कुछ हिस्सा सर्जरी करने लायक नहीं था, इसलिए उसे छोड़ा गया है।