हरदा: तहसीलदार ने भेजी टीम हटवाया वर्षों पुराने गोहे का अवैध अतिक्रमण किया सीमांकन, टीम के लौटने के बाद अनादेवक किसानो ने खंबे उखाड़े की गाली गलौज! थाने तक पहुंचा मामला
हरदा। ग्राम कनारदा के किसान बद्रीप्रसाद जोशी, सौरभ तिवारी,कैलाश जोशी अंकिता ओर रुचिता कृषकगण ने अपने खेत में जाने वाले रास्ते पर से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग जिला कलेक्टर से जिला जनसुनवाई में की थी। किसाने की शिकायत के बाद राजस्व विभाग हरदा तहसीलदार के द्वारा जांच की गई। वहीं एक जांच दल का गठन कर पूर्व खसरा नक्शे के आधार पर पुराने गोहे को अतिक्रमण मुक्त करने नायब तहसीलदार के दौरा उस रास्ते से लगे किसान रेवाशंकर मीणा, हरिप्रसाद मीणा, जगदीश मीणा, गणेश जोशी को नोटिस जारी किए थे। लेकिन दो किसानो ने नोटिस लिए ओर दो किसानो ने नोटिस नहीं लिए।
उसके बाद बीते दिनों जब गाम-कनारदा के ग्राम खारपा में कलाल वाले गोहा का सीमांकन करने आर आई ओर चार पटवारीयो सहित दोनों गांव के कोटवार ओर पुलिस बल ग्रामीण जन पहुंचे। टीम ने सीमांकन किया और खंबे गाड़े। टीम के लौटते ही अनादेवक किसानो ने
खंबे उखाड़ कर शिकायत कर्ता किसानों से गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी|मामले के बाद दोनों पक्ष सिविल लाइन थाने भी पहुंचे।जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी।
इधर ग्राम पंचायत ने भी कहा कि सरकारी रास्ता है।
इधर ग्राम पंचायत कनारदा के सरपंच सचिव ने भी तहसीलदार को पत्र लिखकर बताया कि विगत 14-15 वर्ष पहले मार्ग चालू था।
आज की स्थिति में किसानों के द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया है।
बुजुर्ग व्यक्तियो ग्राम कोटवार ग्राम पटेल को भी इस गोहे की जानकारी है। ग्राम पंचायत कनारदा के सरपंच सचिव ने अपने पत्र में कहा कि श्रीमान जी उक्त वस्तुस्थिति को देखते है। गोहे पर से अतिक्रमण हटाया जाए। ताकि किसानों को परेशानी न हो
।
जिला प्रशासन से मांग ,मौके पर कब्जा दिलाया जाए।अनादेवक किसान दे रहे धमकी।
पीड़ित किसान ने जिला कलेक्टर से मांग की है । अनादेवक किसानो को समझाइश दे। ओर हमें सरकारी रास्ता यथा स्थिति में किए गए सीमांकन के आधार पर दिलवाया जाए।
.