MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग्वालियर से बागेश्वर धाम होली मिलन समारोह मे शामिल होने जा रहा था परि़वार
मकड़ाई एक्सप्रेस 24छतरपुर।अनहोनी कहकर नही आती एक हंसता खेलता परिवार हादसे की भेंट चढ़ गया। झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह सड़क हादसा हो गया।जिसमें तीन लोग पति पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई।
बागेश्वर धाम जा रहा परिवार
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर से सोलंकी परिवार के लोग होली मिलन समारोह कार बागेश्वर धाम दर्शन करने एमपी 07 सीडी 6161 चार पहिया वाहन से जा रहे थे। अचानक बसारी के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।
इनकी हुई मौत
हादसे में अमरीश पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 46 साल गीता सोलंकी पत्नी अमरीश उम्र 38 साल और उनकी बेटी देवांशी सोलंकी उम्र 16 साल की मौत हो गईं है।
ये हो गए घायल
(1)विकास पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 30 साल,
(2)नेहा पुत्री अमरीश सोलंकी उम्र 10 साल
(3) पारी पिता अमरीश सोलंकी उम्र 12 साल घायल हुए हैं।
सभी लोग निवासी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर।
इनका कहना है
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। अब मामले की जांच की जा रही है।
आशुतोष श्रोत्रिया
थाना प्रभारी वमीठा