पुलिस के ईमानदार जाबाज अधिकारी टी आई श्री कवरेती के नेतृत्व में छीपाबड पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो युवकों को पकड़ा, फोर व्हीलर वाहन भी जब्त !
हरदा: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी खिरकिया के मार्गदर्शन में छीपाबड थाना टी आई रामप्रसाद कवरेती की टीम ने फिर दो नशे के सौदागरों को धर दबोचा।
छीपाबड़ पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुखबीर व्दारा अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स के सबंध में सूचना प्राप्त होने के आधार पर सूचना तस्दीक करते एक सफेद रंग की बिना नंबर की अल्टो कार में दो व्यक्ति मादंला नदी के किनारे ईट भट्टा के पास कच्चे रास्ते पर बड़ के पेड के पास है। तभी पुलिस टीम ने बताए स्थान पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा।
जिनका नाम पता पुछने पर 01. हरिओम पिता जगदीश विश्नोई उम्र 30 साल निवासी घोडीघाट थाना खातेगांव जिला देवास 02. गिरिश पिता शिवनारायण जाट उम्र 42 साल निवासी विछापुर थाना टिमस्नी जिला हरदा का होना बताया।
जिनकी पृथक पृथक तलाश लेने पर तलाशी के दौरान संदेही 01. हरिओम विश्नोई के कब्जे से 2.81 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एक एन्ड्राईड मोबाईल एक अल्टो कार 02. गिरीश जाट के कब्जे से 2.01 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एक एन्ड्राईड मोबाईल बरामद कर उक्त दोनो के पास से कुल 4.82 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक किमती 45 हजार एवं दो नग मोबाईल, एक अल्टो कार कुल किमती 3 लाख 20 हजार रूपये का माल जप्त कर आरोपीगणो के विरूध्द एनडीपीएस के प्रावधानो के अनुसार विधिवत कार्यवाही करते हुऐ आरोपीगणो के विरूध्द अपराध क्र 207/25 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया
।