ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्सर वाहन भी ले उड़े चोर!

हरदा: हरदा जिले में फिर अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब तो पुलिस के सरकारी क्वार्टर भी सुरक्षित नहीं बचे ।

अज्ञात चोरों ने बीती रात पुलिस लाइन के बेतवा और क्षिप्रा ब्लॉक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।

जहां पुलिस कर्मियों के छह क्वार्टर के ताले तोड़े गए। इनमें से एक क्वार्टर में सेंटर लॉक लगा होने से चोर अंदर नहीं घुस पाए। चोरों ने घरों के अंदर अलमारी के ताले तोड़कर सामन चोरी करके ले गए । इसके अलावा दो पल्सर बाइक भी चुराकर ले गए।

इनके आवासों को बनाया निशाना।

वारदात में जिन पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाया गया, उनमें उमेश पंवार, ललिता पटेल, यश पटेल, रामभोग शर्मा और सरजू ऊईके शामिल हैं। इनमें से एक आरक्षक छुट्टी पर था और अपने गांव गया हुआ था। चोरों ने उसके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखा गोल्ड मेडल चुरा लिया। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी क्वार्टरों से किसी तरह का कीमती सामान चोरी नहीं हुआ है।

- Install Android App -

पल्सर बाइक चोरी करके ले भागे।

शायद चोरों ने क्वार्टर में कीमती सामान नहीं मिला तो परिसर में पेड़ के नीचे खड़ी कमलेश परिहार और नवीन चौधरी की पल्सर बाइक चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही आज सुबह एसपी अभिनव चौकसे मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने सभी ब्लॉकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।

सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध नजर आए

घटना सुबह करीब 3:45 बजे की सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध बाइक सवार नजर आए हैं। पूर्व में भी पुलिस लाइन में चोरी की वारदाते

हो चुकी।।