ब्रेकिंग
तीन हजार रूपये के लिए परिचित ने की हत्या! सोते समय सर पर पत्थर मारा हुई मौत आरोपी को किया गिरफ्तार ... भारत ने पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियो के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान देने पर कड़ी आपत्त... डीजीएमओ ऑपरेशन सिंदूर पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 3... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे। हरदा: महिला सशक्त वाहिनी कक्षा की छात्रों के बीच क्रिकेट मैच संपन्न Harda newa: विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे Today harda: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही: नागरिक सुरक्षा संहिता ... मध्यप्रदेश बिग न्यूज: रविवार को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे IPL 2025 Suspended: भारत-पाक टकराव के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला, जानिए कब से शुरू होंगे बचे मुकाबल...

इंस्टाग्राम हुआ अपडेट, अब 25 कमेंट एक साथ डिलीट कर सकेंगे यूजर्स

नई दिल्ली. साइबर बुलिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने कई फीचर और अपडेट्स जारी किए हैं। कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स इंफोर्समेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है।
इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में लिखा कि हम कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स इंफोर्समेंट रिपोर्ट का पांचवा एडिशन जारी कर रहे हैं, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम को सुरक्षित रखने के हमारी प्रगति को ट्रैक करता है। इसी के साथ कंपनी ने कई सारे फीचर्स जारी किए जो यूजर को और बेहतर अनुभव देंगे।

डिलीट कमेंट इन बल्क: 

इस फीचर के जरिए यूजर एक साथ लगभग 25 कमेंट डिलीट कर सकेगा। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनकी काफी सारे फॉलोअर्स हैं, ऐसे में वे अकाउंट पर पॉजिटिव एनवायरनमेंट बना सकेंगे। आईओएस में यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए कमेंट में जाकर डोटेट आइकन पर क्लिक करना होगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर मिलेगा। इसमें इसमें मैनेज कमेंट में जाकर यूजर एक साथ 25 कमेंट चुन कर डिलीट कर सकेगा।

ब्लॉक कमेंट्स और अकाउंट्स: 

कमेंट में बल्क में डिलीट करने के अलावा, यूजर किसी कमेंट पर ब्लॉक या प्रतिबंध लगा सकेगा। इसके लिए आईओएस डिवाइस यूजर को ब्लॉक किए जाने वाले कमेंट को सिलेक्ट कर मैनेज कमेंट में जाना होगा। इसका अलावा अकाउंट को बल्क में ब्लॉक करने के लिए More ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। एंड्ऱॉयड यूजर को कमेंट पर प्रेस और होल्ड करना होगा, इसके बाद डोटेड (Dotted) आइकन पर जाकर ब्लॉक को सिलेक्ट करना होगा।

यूजर चुन सकेगा कि उसे कौन टैग कर सके: 

एंटी बुलिंग के लिए एक और फायदेमंद फीचर कंपनी ने जारी किया है। इसमें यूजर खुद तय कर सकेंगे कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर कौन से यूजर उन्हें टैग और मेंशन कर सके। इसमें तीन ऑप्शन मिलेंगे “Everyone,” “Only People You Follow,” और “No One”। यूजर इसमें से किसी एक को चुन सकता है।

पिन्नड (Pinned) कमेंट: 

पॉजिटिव एक्सपीरियंस को प्रोमेट करने के लिए इंस्टाग्राम पिन्नड कमेंट फीचर पर भी काम कर रही है। इसमें यूजर ऐप  को अपने पसंदीदा कमेंट्स को पिन कर टॉप पर रख सकेंगे। एक बार जब यह फीचर रिलीज हो जाता है, तो यह यूजर को “अपने अकाउंट के लिए टोन सेट करने और अपने कम्युनिटी के साथ इंगेज करने का एक तरीका देगा, जिसमें यूजर एक चुनिंदा संख्या में टॉप पर कमेंट पिन कर सकेंगे।

- Install Android App -